जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके.
राजधानी जयपुर में रविवार को ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, महेश नगर, मानसरोवर, श्याम नगर, शिप्रा पथ और ज्योति नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं महेश नगर, श्याम नगर, ज्योति नगर, शिप्रा पथ और मुहाना थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.
इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू
ब्रह्मपुरी थाना इलाके में मोहन नगर रोड पर सामुदायिक केंद्र भवन के सामने यूनिवर्सल स्कूल की गली में मकान नंबर 30 से मकान नंबर 35 तक कर्फ्यू लगाया गया है. नाहरगढ़ थाना इलाके में ठाकुर साहब की मोरी गोविंद नगर पूर्व में बांसखो की मोरी, कागदीवाडा में श्मशान घाट के पास, संतोष सागर कॉलोनी में मकान नंबर 76 वाली गली, जयसिंहपुरा खोर में देव कंप्यूटर वाली गली, गोविंद नगर पूर्व में सुरेश स्मृति पार्क वाली गली तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में महेश नगर 80 फीत रोड के मकान नंबर ए-223 से मकान नंबर ए-225 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
महेश नगर थाना इलाके में मकान नंबर 105 गोवर्धन कॉलोनी से मकान नंबर डी- 27 राम नगर विस्तार तक, मकान नंबर 104 गोवर्धन कॉलोनी से मकान नंबर डी-21 राम नगर विस्तार तक एवं राम नगर विस्तार के मकान नंबर डी-9 से मकान नंबर डी- 11 तक व मकान नंबर डी- 14 से मकान नंबर डी- 15 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में मकान नंबर बी- 101 से मकान नंबर बी-104 तक वह मकान नंबर बी-68 से मकान नंबर बी- 71 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में विश्व नगर न्यू सांगानेर रोड के मकान नंबर 15 से मकान नंबर 17 और मकान नंबर 45ए से मकान नंबर 47 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
मानसरोवर थाना इलाके में राधा कृष्ण नगर के मकान नंबर 15 से मकान नंबर 19ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.श्याम नगर थाना इलाके में कटेवा नगर के मकान नंबर 328 से मकान नंबर 329 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.शिप्रा पथ थाना इलाके में न्याय पथ पटेल मार्ग के मकान नंबर 80/ 278 से मकान नंबर 80/ 280 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान नंबर 26 क 1 से सरस डेयरी बूथ तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू
महेश नगर थाना इलाके में सूर्य नगर के मकान नंबर 546 से मकान नंबर 548 तक और मकान नंबर 546ए से मकान नंबर 553 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में प्लाट नंबर 2 नरेंद्र नगर के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में प्लाट नंबर बी- 492 से प्लाट नंबर बी- 493 तक और प्लॉट नंबर डी-22 से प्लॉट नंबर डी-23 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में जनपथ के मकान नंबर डी-132 से मकान नंबर डी- 134 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में श्री राम मार्ग श्याम नगर के मकान नंबर ए55 से मकान नंबर ए60 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
राजस्थान को छोड़कर सभी राज्यों में सोमवार को राजभवन का घेराव, डोटासरा ने दी जानकारी
श्याम नगर थाना इलाके में प्लॉट नंबर 398 देवी नगर से प्लॉट नंबर 400 विवेक विहार तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में जनकपुरी विस्तार के मकान नंबर 28 से मकान नंबर 30 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में कृष्णानगर प्रथम के मकान नंबर ए5 से मकान नंबर ए8 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में गंगोत्री नगर के मकान नंबर एफ 2/ 123 से मकान नंबर एफ 2/125 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में सीताराम नगर कच्ची बस्ती के मकान नंबर 232 से मकान नंबर 235 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में एस्पोर्ट नगर के मकान नंबर 20 से मकान नंबर 34 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
इन थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू
जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना समेत 52 थाना इलाकों के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.
पढ़ें- कांग्रेस का राजभवन कूच...सिविल लाइंस के इर्द-गिर्द पुलिस की किलेबंदी
जयपुर शहर के 52 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 52 थाना इलाकों में करीब 313 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि, अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.