ETV Bharat / city

जयपुर : रात्रिकालीन कर्फ्यू के चलते मेट्रो ट्रेन और लो-फ्लोर बसों के संचालन में किया गया आंशिक बदलाव

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 7:37 PM IST

कोरोना की रोकथाम के लिए जयपुर में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. जिसको देखते हुए जयपुर मेट्रो ट्रेन और लो-फ्लोर बसों के संचालन में आंशिक बदलाव किया गया है. मेट्रो ट्रेन की अंतिम सेवा बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक 7:29 बजे, जबकि मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक 7:30 पर रहेगी. वहीं जेसीटीएसएल की बसें रात 8 बजे तक संचालित होंगी.

Jaipur Metro Train Timing Change, curfew in Jaipur
जयपुर मेट्रो ट्रेन और लो फ्लोर बसों के संचालन में किया गया आंशिक बदलाव

जयपुर. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राजधानी में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में जयपुर मेट्रो ट्रेन और लो फ्लोर बसों के संचालन में आंशिक बदलाव किया गया है. जेसीटीएसएल की बसें जहां रात 8:00 बजे तक संचालित होंगी. वहीं मेट्रो ट्रेन की अंतिम सेवा बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक 7:29 बजे, जबकि मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक 7:30 पर रहेगी.

जयपुर मेट्रो ट्रेन और लो फ्लोर बसों के संचालन में किया गया आंशिक बदलाव

राज्य सरकार द्वारा जयपुर शहर में रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू के दौरान सभी बाजार, कार्यस्थल और व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे. कोरोना महामारी की अप्रत्याशित वृद्धि और इसके संक्रमण के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है. इसी के मद्देनजर जयपुर मेट्रो ने अपने परिचालन समय में आंशिक बदलाव किया है.

मेट्रो प्रशासन के अनुसार 25 नवंबर से मेट्रो के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. जिसके तहत बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के लिए अंतिम मेट्रो शाम 7:29 पर और मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के लिए मेट्रो 7:30 बजे अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी. दिन की अन्य सभी मेट्रो का संचालन यथावत रहेगा.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में, राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों से मांगा हेल्थ वर्कर्स का डाटा

वहीं शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाले सिटी ट्रांसपोर्ट बस सेवा के संचालन समय में भी बदलाव किया गया है. अब जेसीटीएसएल की सभी बसें 8:00 बजे तक ही चलेंगी. इसके लिए प्रशासन ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. फिलहाल शहर के विभिन्न रूट पर 149 बसें संचालित हैं.

बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो रहा है और अब मरीजों की संख्या हर दिन 3000 के पार पहुंच रही है, जबकि एक ही दिन में राजधानी में ये आंकड़ा 600 तक जा पहुंचा है.

जयपुर. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राजधानी में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में जयपुर मेट्रो ट्रेन और लो फ्लोर बसों के संचालन में आंशिक बदलाव किया गया है. जेसीटीएसएल की बसें जहां रात 8:00 बजे तक संचालित होंगी. वहीं मेट्रो ट्रेन की अंतिम सेवा बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक 7:29 बजे, जबकि मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक 7:30 पर रहेगी.

जयपुर मेट्रो ट्रेन और लो फ्लोर बसों के संचालन में किया गया आंशिक बदलाव

राज्य सरकार द्वारा जयपुर शहर में रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू के दौरान सभी बाजार, कार्यस्थल और व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे. कोरोना महामारी की अप्रत्याशित वृद्धि और इसके संक्रमण के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है. इसी के मद्देनजर जयपुर मेट्रो ने अपने परिचालन समय में आंशिक बदलाव किया है.

मेट्रो प्रशासन के अनुसार 25 नवंबर से मेट्रो के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. जिसके तहत बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के लिए अंतिम मेट्रो शाम 7:29 पर और मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के लिए मेट्रो 7:30 बजे अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी. दिन की अन्य सभी मेट्रो का संचालन यथावत रहेगा.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में, राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों से मांगा हेल्थ वर्कर्स का डाटा

वहीं शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाले सिटी ट्रांसपोर्ट बस सेवा के संचालन समय में भी बदलाव किया गया है. अब जेसीटीएसएल की सभी बसें 8:00 बजे तक ही चलेंगी. इसके लिए प्रशासन ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. फिलहाल शहर के विभिन्न रूट पर 149 बसें संचालित हैं.

बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो रहा है और अब मरीजों की संख्या हर दिन 3000 के पार पहुंच रही है, जबकि एक ही दिन में राजधानी में ये आंकड़ा 600 तक जा पहुंचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.