ETV Bharat / city

बीकानेर-मेड़ता रोड-बीकानेर Special Train सेवा का संचालन शुरू, अहमदाबाद-दिल्ली स्पेशल रेल सेवा के समय में आंशिक परिवर्तन

रेलवे की ओर से 1 जून से देश भर में 200 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है. ट्रेनों का संचालन होने से आमजन को भी काफी राहत मिलेगी. जो लोग काफी समय से Lockdown के चलते एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए परेशान हो रहे थे, उनको अब ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रा करने में काफी सुविधा मिलेगी.

स्पेशल रेल सेवा  रेल सेवा का संचालन शुरू  उत्तर पश्चिम रेलवे  रेलवे समय में परिवर्तन  jaipur news  special rail service  rail service started operating  north western railway
रेल सेवा के समय में हुआ आंशिक परिवर्तन
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 2:35 PM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे पर भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-मेड़ता रोड-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा का संचालन 2 जून से किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 04740/ 39 बीकानेर-मेड़ता रोड-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा त्रि-साप्ताहिक 2 जून से संचालित की जा रही है.

गाड़ी संख्या 04740/ 39 बीकानेर-मेड़ता रोड-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा मेड़ता रोड पर गाड़ी संख्या 02464/63 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल रेल सेवा में जुड़ेगी और अलग होगी. बीकानेर-मेड़ता रोड-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा गाड़ी संख्या 22464/63 की समय सारणी के अनुसार संचालित की जाएगी.

अहमदाबाद-दिल्ली स्पेशल रेल सेवा के समय में आंशिक परिवर्तन

रेलवे प्रशासन की ओर से गाड़ी संख्या 02915 अहमदाबाद-दिल्ली Special Rail Service का 1 जून से संचालन शुरू किया गया है. रेलवे की ओर से इस स्पेशल रेल सेवा के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 02957/58 साबरमती-नई दिल्ली-साबरमती स्पेशल रेल सेवा का साबरमती के स्थान पर अहमदाबाद से प्रस्थान और आगमन होगा. गाड़ी संख्या 02915 अहमदाबाद-दिल्ली स्पेशल रेल सेवा अहमदाबाद से 18:30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18:55 बजे प्रस्थान कर 10:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02916 दिल्ली-अहमदाबाद स्पेशल रेल सेवा के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंः रिश्वतकांड ऑडियो टेप में खुलासा, समझौता कराने के लिए हुई थी बड़े अधिकारियों से डील

गाड़ी संख्या 02957 साबरमती-नई दिल्ली राजधानी समकक्ष स्पेशल Train Service साबरमती के स्थान पर अहमदाबाद से प्रतिदिन 18:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 8:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02958 नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी समकक्ष स्पेशल रेल सेवा के समय में कोई परिवर्तन नहीं रहेगा.

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे पर भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-मेड़ता रोड-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा का संचालन 2 जून से किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 04740/ 39 बीकानेर-मेड़ता रोड-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा त्रि-साप्ताहिक 2 जून से संचालित की जा रही है.

गाड़ी संख्या 04740/ 39 बीकानेर-मेड़ता रोड-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा मेड़ता रोड पर गाड़ी संख्या 02464/63 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल रेल सेवा में जुड़ेगी और अलग होगी. बीकानेर-मेड़ता रोड-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा गाड़ी संख्या 22464/63 की समय सारणी के अनुसार संचालित की जाएगी.

अहमदाबाद-दिल्ली स्पेशल रेल सेवा के समय में आंशिक परिवर्तन

रेलवे प्रशासन की ओर से गाड़ी संख्या 02915 अहमदाबाद-दिल्ली Special Rail Service का 1 जून से संचालन शुरू किया गया है. रेलवे की ओर से इस स्पेशल रेल सेवा के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 02957/58 साबरमती-नई दिल्ली-साबरमती स्पेशल रेल सेवा का साबरमती के स्थान पर अहमदाबाद से प्रस्थान और आगमन होगा. गाड़ी संख्या 02915 अहमदाबाद-दिल्ली स्पेशल रेल सेवा अहमदाबाद से 18:30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18:55 बजे प्रस्थान कर 10:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02916 दिल्ली-अहमदाबाद स्पेशल रेल सेवा के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंः रिश्वतकांड ऑडियो टेप में खुलासा, समझौता कराने के लिए हुई थी बड़े अधिकारियों से डील

गाड़ी संख्या 02957 साबरमती-नई दिल्ली राजधानी समकक्ष स्पेशल Train Service साबरमती के स्थान पर अहमदाबाद से प्रतिदिन 18:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 8:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02958 नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी समकक्ष स्पेशल रेल सेवा के समय में कोई परिवर्तन नहीं रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.