जयपुर. राजस्थान के कुंभलगढ़ में भाजपा का दो दिवसीय चिंतन शिविर बुधवार को संपन्न हो गया. ये चिंतन शिविर मेवाड़ में होने के कारण कांग्रेस भाजपा को घेरने का कोई मुद्दा नहीं छोड़ना चाहती. कांग्रेस के उदयपुर संभाग के प्रभारी प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को महाराणा प्रताप के अपमान की याद दिलाई है.
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि भाजपा मेवाड़ की धरती पर भारत गौरव महाराणा प्रताप के स्थान पर कुंभलगढ़ में चिंतन बैठक कर रही है. पूरे देश और प्रदेश के भाजपा नेताओं की जिम्मेदारी है कि भाजपा के प्रमुख नेताओं ने भगवान राम और महाराणा प्रताप का जो अपमान किया था. उसके लिए उन्हें भारत गौरव महाराणा प्रताप के जन्म स्थान पर हो रहे भाजपा के चिंतन शिविर में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि पूरे देश, मेवाड़ और राजस्थान के लोगों में भाजपा नेताओं के घमंड से भरे बयानों से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.
पढ़ें: फूड प्रोसेसिंग का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा, व्यापारी उठा रहे फायदा, ये चिंताजनक - सीएम गहलोत
भाजपा नेताओं ने भगवान राम और महाराणा प्रताप के लिए जो गलत शब्दों का प्रयोग किया था उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अन्यथा देश और प्रदेश कभी माफ नहीं करेगा. इसके साथ ही खाचरियावास ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी इतिहास से छेड़छाड़ में शामिल होने का आरोप लगाया. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण आज किया गया है. जिसमें उनके गुर्जर या राजपूत होने पर विवाद चल रहा था