ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बीच खोले गए जयपुर के पार्क, जॉगिंग करते दिखे यूडीएच मंत्री - जयपुर में खोले गए पार्क

राजधानी जयपुर में जेडीए उद्यानों को बुधवार से खोला गया. हालांकि पार्कों में काफी कम संख्या में लोग जॉगिंग और वाकिंग करने पहुंचे. वहीं, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी करीब 2 महीने बाद सेंट्रल पार्क में वॉक करने निकले. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सेंट्रल गवर्नमेंट की गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है.

jaipur news, udh minister, जयपुर न्यूज, यूडीएच मंत्री
यूडीएच मंत्री ने की जोगिंग...
author img

By

Published : May 27, 2020, 6:36 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री के निर्देशों और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए जेडीए उद्यानों को बुधवार से खोला गया. हालांकि पार्कों में काफी कम संख्या में लोग जोगिंग और वाकिंग करने पहुंचे. वहीं, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी करीब 2 महीने बाद सेंट्रल पार्क में वॉक करने निकले. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सेंट्रल गवर्नमेंट की गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है. मुख्य रूप से पार्कों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पर जोर दिया गया है.

यूडीएच मंत्री ने की जोगिंग...

कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी में बंद किए गए सेन्ट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, नेहरू बालोद्यान, रामनिवास बाग और वुडलैण्ड पार्क को बुधवार को दोबारा से खोला गया. उद्यानों को दो पारियों में सुुुबह 7 से 10 बजे तक और शाम 4 से 6.45 बजे तक खोला जाएगा. इसकी सूचना पार्कों के मुख्य द्वार पर लगाई गई है. वहीं जेडीए प्रशासन के द्वारा पार्कों में सोशल डिस्टेंस, मास्क की पालना, गुटखा-तम्बाकू खाने-थूकने और धुम्रपान पर पूरी तरह प्रतिबंध के फ्लेक्स लगाए गए हैं.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: गैंगरेप में इस्तेमाल की गई थी लूट की बाइक, अब पुलिस की नजर मोबाइल कॉल डिटेल्स पर

सेंट्रल पार्क में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल खुद भी वॉक करने निकले. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की के कोरोनो वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हम सबको सर्तक रहने के साथ सावधानी रखनी होगी. पार्कों में लगे ओपन जिम और अन्य उपकरणों के उपयोग पर प्रतिबंध है. उन्होंने बताया कि पार्कों को खोलने का फैसला केंद्र सरकार का है. राज्य सरकार उसे फॉलो कर रही है. वहीं पार्क में शुद्ध वातावरण के बीच जोगिंग और वॉकिंग करने पहुंचे लोगोंं ने बताया कि 2 महीने से उनका वर्कआउट छूट गया था, जिसे दोबारा शुरू किया गया है.

पढ़ेंः करौलीः नदी में नहाने गए 3 युवकों की डूबने से मौत

लोगों ने बताया कि प्रशासन के द्वारा दी गई गाइडलाइन का अधिकतर लोग पालना कर रहे हैं. हालांकि, लॉकडाउन में शिथिलता के बाद पहले दिन काफी कम संख्या में लोग पार्कों में पहुंचे. वहीं कुछ लोगों ने इस दौरान मास्क का इस्तेमाल भी नहीं किया. ऐसे में पार्कों में लोगों की संख्या बढ़ने पर गाइडलाइन की पालना के लिए प्रशासन को सख्त होना होगा.

जयपुर. मुख्यमंत्री के निर्देशों और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए जेडीए उद्यानों को बुधवार से खोला गया. हालांकि पार्कों में काफी कम संख्या में लोग जोगिंग और वाकिंग करने पहुंचे. वहीं, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी करीब 2 महीने बाद सेंट्रल पार्क में वॉक करने निकले. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सेंट्रल गवर्नमेंट की गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है. मुख्य रूप से पार्कों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पर जोर दिया गया है.

यूडीएच मंत्री ने की जोगिंग...

कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी में बंद किए गए सेन्ट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, नेहरू बालोद्यान, रामनिवास बाग और वुडलैण्ड पार्क को बुधवार को दोबारा से खोला गया. उद्यानों को दो पारियों में सुुुबह 7 से 10 बजे तक और शाम 4 से 6.45 बजे तक खोला जाएगा. इसकी सूचना पार्कों के मुख्य द्वार पर लगाई गई है. वहीं जेडीए प्रशासन के द्वारा पार्कों में सोशल डिस्टेंस, मास्क की पालना, गुटखा-तम्बाकू खाने-थूकने और धुम्रपान पर पूरी तरह प्रतिबंध के फ्लेक्स लगाए गए हैं.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: गैंगरेप में इस्तेमाल की गई थी लूट की बाइक, अब पुलिस की नजर मोबाइल कॉल डिटेल्स पर

सेंट्रल पार्क में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल खुद भी वॉक करने निकले. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की के कोरोनो वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हम सबको सर्तक रहने के साथ सावधानी रखनी होगी. पार्कों में लगे ओपन जिम और अन्य उपकरणों के उपयोग पर प्रतिबंध है. उन्होंने बताया कि पार्कों को खोलने का फैसला केंद्र सरकार का है. राज्य सरकार उसे फॉलो कर रही है. वहीं पार्क में शुद्ध वातावरण के बीच जोगिंग और वॉकिंग करने पहुंचे लोगोंं ने बताया कि 2 महीने से उनका वर्कआउट छूट गया था, जिसे दोबारा शुरू किया गया है.

पढ़ेंः करौलीः नदी में नहाने गए 3 युवकों की डूबने से मौत

लोगों ने बताया कि प्रशासन के द्वारा दी गई गाइडलाइन का अधिकतर लोग पालना कर रहे हैं. हालांकि, लॉकडाउन में शिथिलता के बाद पहले दिन काफी कम संख्या में लोग पार्कों में पहुंचे. वहीं कुछ लोगों ने इस दौरान मास्क का इस्तेमाल भी नहीं किया. ऐसे में पार्कों में लोगों की संख्या बढ़ने पर गाइडलाइन की पालना के लिए प्रशासन को सख्त होना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.