जयपुर. निजी स्कूलों की ओर से ली जाने वाली फीस के विरोध में अभिभावक एकजुट होते जा रहे हैं. फीस बढ़ाने और लॉकडाउन में स्कूल फीस लेने के विरोध में अभिभावकों ने तिलक नगर स्थित एक निजी स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और 'नो स्कूल नो फीस' और 'ऑनलाइन क्लासेज' बंद करने को लेकर नारेबाजी की.
अभिभावकों की मांग है कि जब तक स्कूल नहीं खोले जाते तब तक बच्चों की फीस न ली जाए. स्कूल की प्रिंसिपल ने सभी अभिभावकों की मांग बारी-बारी से सुनी और कहा कि स्कूल की फीस मैं माफ नहीं कर सकती. यह मामला स्कूल कमेटी ही करेगी. अभिभावकों ने ऑनलाइन क्लासेज में ज्यादा काम कराने को लेकर भी शिकायत की. इस पर प्रिंसिपल ने ऑनलाइन क्लासेज बन्द करने से इनकार कर दिया और कहा कि बच्चों का काम कम करने के लिए टीचर से बात करें.
यह भी पढ़ेंः प्राइवेट स्कूलों में फीस को लेकर मचे बवाल पर ETV BHARAT का पैनल डिस्कशन
अभिभावकों ने कहा कि लॉकडाउन में काम धंधे नहीं चलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और वे फिलहाल फीस देने में सक्षम नहीं हैं. ऑनलाइन क्लासेस में बच्चों को बहुत सारा काम दिया जाता है. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से फीस नहीं बढ़ाने की भी मांग की. अभिभावकों ने कहा कि इससे पहले हमने कभी भी स्कूल फीस माफ करने को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन आज परिस्थितियां विपरीत हैं, काम धंधा नहीं है और दुकानें खुल रही हैं. लेकिन उनमें काम नहीं है. कई अभिभावक तो ऐसे हैं जो घर चलाने की स्थिति में भी नहीं हैं. ऐसे में स्कूल प्रबंधन को चाहिए कि वह बच्चों की फीस माफ करें.
कुछ अभिभावकों ने कहा कि ऑनलाइन क्लासेज को लेकर बच्चों को लैपटॉप और मोबाइल भी खरीद कर दिए. लेकिन बच्चे ऑनलाइन क्लासेज में पढ़ाई नहीं कर रहे हैं. हालांकि प्रिंसिपल ने उनकी शिकायत सुनी है. उन्होंने कहा है कि अभिभावकों की शिकायतें चेयरमैन के को भिजवा दी जाएंगी. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि अभी तक स्कूल खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं किया गया है और प्राइमरी स्कूल तो बाद में ही खोला जाएगा.