जयपुर. स्कूल प्रबंधन की ओर से फीस मांगने के विरोध में अभिभावक स्कूल पहुंच गए. उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों में महिलाओं की संख्या भी काफी अधिक थी अभिभावकों ने 'नो स्कूल नो फीस' के नारे लिखी तख्तियां भी ली हुई थी. अभिभावकों ने काफी देर तक स्कूल के बाहर नारेबाजी की. अभिभावकों ने चेतावनी दी कि यदि स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल फीस माफ नहीं की जाती है तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन में स्कूल भी काफी महीनों से बंद है. इसके कारण बच्चे स्कूल भी नहीं जा रहे. अभिभावकों का कहना है कि जब लॉकडाउन में बच्चे स्कूल गए ही नहीं तो फीस किस बात की ली जा रही है? प्राइवेट स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास चलाकर हालांकि बच्चों को पढ़ाई कराने का दावा किया है. लेकिन अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेस में बच्चों ने इतनी पढ़ाई नहीं की कि स्कूल प्रबंधन को फीस देनी पड़े.
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में फीस माफ करने या राहत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका
जयपुर शहर में सभी प्राइवेट स्कूलों ने व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर ऑनलाइन क्लास चलाई. वीडियो भी शेयर किए, ताकि बच्चे घर में बैठकर पढ़ाई कर सकें. स्कूल टीचरों ने बच्चों को होमवर्क भी दिया. मामला बढ़ते देख पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.