जयपुर. कोरोना महामारी के चलते लागाए गए लॉकडाउन के साथ ही प्रदेश भर के स्कूल, कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया गया था. इस दौरान स्कूली बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, ताकि बच्चों को पढ़ाई का नुकसान ना हो. स्कूल और कॉलेज तो बंद हैं, लेकिन कई प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की फीस मांगी जा रही है. ऐसे में बच्चों के अभिभावक कोरोना संकट में स्कूल फीस माफ करने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- यूजी-पीजी, सेमेस्टर की परीक्षाओं और छात्रों को प्रमोट करने को लेकर RU कुलपति से खास बातचीत
राजधानी जयपुर में स्कूल फीस माफ करने की मांग को लेकर रामबाग स्थित सुबोध स्कूल में अभिभावकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सुबोध पेरेंट्स वेलफेयर के तत्वाधान में अभिभावकों ने स्कूल फीस माफी और ऑनलाइन क्लास का समय निर्धारित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही स्कूल के बाहर फीस माफ करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया. अभिभावकों का कहना था कि स्कूल कॉलेज सभी बंद हैं, बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो रही, ऐसे में स्कूल प्रशासन की ओर से फीस माफ की जाए.
अभिभावकों ने प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन
अभिभावकों ने अपनी मांगों को लेकर स्कूल प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा. मौके पर स्कूल प्रशासन से किसी प्रकार की वार्ता ना होने के बाद परिजनों ने काफी देर तक स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. स्कूल प्रशासन ने परिजनों से समझाइश का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और काफी समझाइश और आश्वासन के बाद मामला शांत करवाया गया. जिसके बाद अभिभावकों को उनके घर वापस भेजा गया.