ETV Bharat / city

जयपुर : फीस एक्ट लागू करने की मांग पर अभिभावकों ने रखा उपवास...यज्ञ में दी आहुतियां - जयपुर में फीस एक्ट लागू को लेकर यज्ञ

कोरोना काल में स्कूल फीस के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे अभिभावकों ने रविवार को पूरे दिन सामूहिक उपवास रखा. इसके साथ ही फीस एक्ट 2016 लागू करने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर सद्बुद्धि यज्ञ भी किया.

Demand to implement Fees Act in Rajasthan, जयपुर में फीस एक्ट लागू को लेकर यज्ञ
जयपुर में फीस एक्ट लागू को लेकर यज्ञ
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 9:18 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में स्कूल फीस के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे अभिभावकों ने रविवार को 15वें दिन भी धरना दिया. संयुक्त अभिभावक संघ के आह्वान पर रविवार को स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने शहीद स्मारक पर धरने में भाग लिया और सामूहिक उपवास रखा. जबकि फीस एक्ट 2016 लागू करने की मांग को लेकर अभिभावकों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया और पूजा-अर्चना कर सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. इस दौरान फीस एक्ट 2016 के प्रावधानों को पढ़कर यज्ञ में आहुतियां दी गई.

जयपुर में फीस एक्ट लागू करने को लेकर यज्ञ

स्कूल फीस के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल में स्कूलों में पढ़ाई नहीं होने के बावजूद फीस जमा करवाने के लिए निजी स्कूल प्रबंधन लगातार दबाव बना रहे हैं. जबकि इस संबंध में मामला कोर्ट में विचाराधीन है. अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल संचालकों की मनमानी और सरकार उदासीन रवैये को लेकर अभिभावक लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

शहीद स्मारक पर 30 नवंबर से धरना दिया जा रहा है. जबकि बीते पांच दिन से अभिभावक क्रमिक अनशन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सरकार की ओर से उनके साथ इस संबंध में कोई बातचीत नहीं की गई है. इससे अभिभावकों का आक्रोश बढ़ रहा है. इसी क्रम में रविवार को सामूहिक उपवास, सद्बुद्धि यज्ञ और पूजा-अर्चना का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए शामिल हुए.

पढ़ें- राजस्थान पेनसेक सिलेट संघ के चुनाव संपन्न, निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी

अभिभावकों का कहना है कि जब तक निजी स्कूल संचालक फीस के मुद्दे पर अपनी मनमानी बंद नहीं करते और सरकार इस दिशा में कोई ठोस आश्वासन नहीं देती. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने जल्द ही आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी है.

जयपुर. कोरोना काल में स्कूल फीस के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे अभिभावकों ने रविवार को 15वें दिन भी धरना दिया. संयुक्त अभिभावक संघ के आह्वान पर रविवार को स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने शहीद स्मारक पर धरने में भाग लिया और सामूहिक उपवास रखा. जबकि फीस एक्ट 2016 लागू करने की मांग को लेकर अभिभावकों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया और पूजा-अर्चना कर सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. इस दौरान फीस एक्ट 2016 के प्रावधानों को पढ़कर यज्ञ में आहुतियां दी गई.

जयपुर में फीस एक्ट लागू करने को लेकर यज्ञ

स्कूल फीस के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल में स्कूलों में पढ़ाई नहीं होने के बावजूद फीस जमा करवाने के लिए निजी स्कूल प्रबंधन लगातार दबाव बना रहे हैं. जबकि इस संबंध में मामला कोर्ट में विचाराधीन है. अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल संचालकों की मनमानी और सरकार उदासीन रवैये को लेकर अभिभावक लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

शहीद स्मारक पर 30 नवंबर से धरना दिया जा रहा है. जबकि बीते पांच दिन से अभिभावक क्रमिक अनशन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सरकार की ओर से उनके साथ इस संबंध में कोई बातचीत नहीं की गई है. इससे अभिभावकों का आक्रोश बढ़ रहा है. इसी क्रम में रविवार को सामूहिक उपवास, सद्बुद्धि यज्ञ और पूजा-अर्चना का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए शामिल हुए.

पढ़ें- राजस्थान पेनसेक सिलेट संघ के चुनाव संपन्न, निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी

अभिभावकों का कहना है कि जब तक निजी स्कूल संचालक फीस के मुद्दे पर अपनी मनमानी बंद नहीं करते और सरकार इस दिशा में कोई ठोस आश्वासन नहीं देती. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने जल्द ही आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.