ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री की सौगात: जोधपुर में बनेगी 14 करोड़ की लागत से पैरा खेल अकादमी, शिक्षा की भी होगी व्यवस्था - Facilities in Para sports academy

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पैरा खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी है. पैरा खिलाड़ियों के लिए जोधपुर में खेल अकादमी बनेगी. इसके लिए 14 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी दे दी गई (Budget approved for Para Sports Academy Jodhpur) है. इस पैरा अकादमी में खेल के साथ शिक्षा की भी व्यवस्था रहेगी. बता दें कि इसकी घोषणा सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट में की थी.

Para Sports Academy in Jodhpur, CM approves budget of Rs 14.14 crore
ख्यमंत्री की पैरा खिलाड़ियों को सौगात: जोधपुर में बनेगी 14 करोड़ की लागत से पैरा खेल अकादमी, शिक्षा की भी होगी व्यवस्था
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 9:03 PM IST

जयपुर. जोधपुर में पैरा खिलाड़ियों के लिए पैरा खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14.14 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी (Budget approved for Para Sports Academy Jodhpur) है. इस अकादमी में पैरा खिलाड़ियों को उच्च तकनीकी प्रशिक्षण, ट्रेनिंग और अभ्यास के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

प्रस्ताव के अनुसार, यह अकादमी राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय परिसर, जोधपुर में स्थापित होगी. साथ ही महाविद्यालय परिसर में आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार होने तक इसे उम्मेद स्टेडियम, जोधपुर में संचालित किया जाएगा. इस अकादमी में राज्य के प्रतिभावान 25 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जिसमें 15 शूटिंग और 10 टेबल टेनिस से होंगे. खिलाड़ियों को शिक्षा, चिकित्सा, प्रशिक्षण, आवास व्यवस्था, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराई (Facilities in Para sports academy) जाएंगी. इसके अतिरिक्त निर्धारित समय अनुसार सुबह और शाम को प्रशिक्षकों की ओर से खेल प्रशिक्षण प्रदान दिया जाएगा.

पढ़ें: खेलों के विकास के लिए चित्तौड़गढ़ में खुले खेल अकादमियां: सीपी जोशी

खिलाड़ियों को शिक्षा के लिए नजदीकी विद्यालय में प्रवेश दिलाते हुए शिक्षा भी दी जाएगी. मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से अकादमी के आवर्तक और अनावर्तक व्यय, परफॉर्मेन्स ट्रेनिंग सेन्टर की स्थापना, खेल उपकरण की खरीद के साथ छात्रावास भवन निर्माण संबंधी कार्य करवाए जा सकेंगे.बता दें कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में पैरा खिलाड़ियों के लिए जयपुर और जोधपुर में पैरा खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा की थी. इससे पूर्व भी बजट घोषणा वर्ष 2020-21 व 2021-22 के अन्तर्गत कई महत्वाकांक्षी खेल परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं.

जयपुर. जोधपुर में पैरा खिलाड़ियों के लिए पैरा खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14.14 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी (Budget approved for Para Sports Academy Jodhpur) है. इस अकादमी में पैरा खिलाड़ियों को उच्च तकनीकी प्रशिक्षण, ट्रेनिंग और अभ्यास के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

प्रस्ताव के अनुसार, यह अकादमी राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय परिसर, जोधपुर में स्थापित होगी. साथ ही महाविद्यालय परिसर में आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार होने तक इसे उम्मेद स्टेडियम, जोधपुर में संचालित किया जाएगा. इस अकादमी में राज्य के प्रतिभावान 25 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जिसमें 15 शूटिंग और 10 टेबल टेनिस से होंगे. खिलाड़ियों को शिक्षा, चिकित्सा, प्रशिक्षण, आवास व्यवस्था, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराई (Facilities in Para sports academy) जाएंगी. इसके अतिरिक्त निर्धारित समय अनुसार सुबह और शाम को प्रशिक्षकों की ओर से खेल प्रशिक्षण प्रदान दिया जाएगा.

पढ़ें: खेलों के विकास के लिए चित्तौड़गढ़ में खुले खेल अकादमियां: सीपी जोशी

खिलाड़ियों को शिक्षा के लिए नजदीकी विद्यालय में प्रवेश दिलाते हुए शिक्षा भी दी जाएगी. मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से अकादमी के आवर्तक और अनावर्तक व्यय, परफॉर्मेन्स ट्रेनिंग सेन्टर की स्थापना, खेल उपकरण की खरीद के साथ छात्रावास भवन निर्माण संबंधी कार्य करवाए जा सकेंगे.बता दें कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में पैरा खिलाड़ियों के लिए जयपुर और जोधपुर में पैरा खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा की थी. इससे पूर्व भी बजट घोषणा वर्ष 2020-21 व 2021-22 के अन्तर्गत कई महत्वाकांक्षी खेल परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.