जयपुर. प्रदेश में कोटा, बारां, श्रीगंगानगर और करौली जिले में होने वाले पंचायत राज चुनाव 2021 (Panchayat Raj Election 2021) के लिए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इन जिलों में पंचायत समिति स्तर तक प्रभारी और सह प्रभारी तैनात कर दिए गए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia) के निर्देश पर इन चारों जिलों की 30 पंचायत समितियों में प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है. इनमें पार्टी के मौजूदा और पूर्व विधायकों से लेकर पूर्व पार्षदों तक को जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा सभी 30 पंचायत समितियों में सह प्रभारी भी लगाए गए हैं. किसी पंचायत समिति में दो तो किसी में एक सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.
श्रीगंगानगर जिले की पंचायत समितियों में इन्हें लगाया प्रभारी
गंगानगर जिले की सादुलशहर पंचायत समिति में विजय आचार्य, गंगानगर पंचायत समिति में अभिषेक मटोरिया, श्रीकरणपुर में वासुदेव चावला, पदमपुर में बिहारीलाल बिश्नोई, सूरतगढ़ में महावीर राका, रायसिंहनगर में शुभकरण चौधरी और सह प्रभारी की जिम्मेदारी रजनीश चनाना को दी गई है. इसी तरह विजय नगर में ओमेंद्र चारण, अनूपगढ़ में महावीर सिंह चारण और घड़साना पंचायत समिति में कैलाश मेघवाल को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.
करौली जिले में बनाए ये पंचायत समिति प्रभारी
करौली जिले की टोडाभीम में राजेश गुर्जर,नादौती में पंकज मीणा,हिंडोन में सुशील दीक्षित, महावीर जी पंचायत समिति में सुरेश जैन, करौली में अभयवीर सोलंकी, मासलपुर में अशोक गुप्ता, सपोटरा में रामविलास मीणा और मंडरायल में कमल पहाड़िया को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.
कोटा जिले में इन्हें लगाया पंचायत समिति प्रभारी
कोटा जिले के इटावा में सतीश सरीन,सुल्तानपुर में महेश विजय, सांगोद में अजीत मेहता, लाडपुरा में शत्रुघ्न गौतम और खैराबाद पंचायत समिति में मनीष पारीक को पंचायत समिति प्रभारी लगाया गया है.
बारां जिले में इन्हें मिली जिम्मेदारी
वहीं बारां जिले की अंता पंचायत समिति में मुकेश विजय, मांगरोल में बृजेश लाटा, किशनगंज में वीरेंद्र शर्मा, शाहाबाद में डॉ एलएन शर्मा, बारां में शक्ति सिंह हाड़ा, अटरू में रामअवतार मीणा और छबड़ा पंचायत समिति में कालू लाल जांगिड़ को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.