जयपुर. प्रदेश के 4 जिलों बारां, करौली, गंगानगर और कोटा के पंचायती राज चुनाव (Panchayat elections in Rajasthan)के नतीजों के साथ ही आज राजस्थान के 33 जिलों के पंचायत चुनाव आज संपन्न हो गए हैं. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बारां, करौली और गंगानगर में जिला प्रमुख की सीट पर कब्जा जमा लिया है तो वहीं भाजपा केवल कोटा में ही जिला प्रमुख की सीट बचा पाई.
पूर्ण बहुमत होने के बावजूद भाजपा को बारां जिले में मंत्री प्रमोद जैन भाया की रणनीति से मात खानी पड़ गई और भाजपा के ही क्रॉस वोट से मंत्री की पत्नी उर्मिला जैन जिला प्रमुख बन गई हैं.
आज हुए जिला प्रमुख चुनाव में बारां से कांग्रेस की उर्मिला गंगानगर से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा और करौली से कांग्रेस की शिमला देवी जिला प्रमुख बनी हैं तो वहीं भाजपा को केवल कोटा जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल की जीत से ही संतोष करना पड़ा है.
पढ़ें. Rajasthan Panchayat Election Result 2021: 4 में से BJP-कांग्रेस के हिस्से 2-2 जिला प्रमुख, मंत्री प्रमोद जैन भाया के बारां और शांति धारीवाल के कोटा में खिला कमल
कांग्रेस ने आज भले ही 4 में 3 तीन जिला प्रमुख बनाने में कामयाबी हासिल की है, लेकिन आज चारों जिलों में चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश के सभी 33 जिलों के पंचायत चुनाव के नतीजे पर नजर डाला जाए तो हकीकत कुछ अलग ही नजर आती है.
साल 2020 में हुए राजस्थान के पंचायती राज चुनाव का पहला चरण कांग्रेस पर भारी पड़ गया था और उस पहले चरण के ही चलते 33 जिलों के आंकड़े में कांग्रेस पार्टी भाजपा से पीछे रह गई है.
हालांकि प्रधान बनाने के मामले में कांग्रेस भाजपा से आगे है लेकिन गांवों की पार्टी कहलाने वाली कांग्रेस सत्ता में होने के बावजूद जिला प्रमुख बनाने के मामले में विपक्षी दल भाजपा से पिछड़ गई है.
सभी 33 जिलों की बात की जाए तो भाजपा ने 16 जिला प्रमुख बनाए हैं जबकि कांग्रेस के हिस्से में 14 जिला प्रमुख ही हैं. इसके अलावा प्रदेश में 3 जिलों में जिला प्रमुख की कुर्सी पर निर्दलीयों ने कब्जा जमा रखा है.