जयपुर. जयपुर जिले में पंचायत आम चुनाव के 28 सितम्बर को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए रवाना होने वाले रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी दलों को ग्राम पंचायतों के आवंटन के लिए रेंडमाइजेशन गुरुवार को सम्पन्न हुआ. प्रथम चरण में जयपुर जिले की पंचायत समिति आंधी, किशनगढ़-रेनवाल एवं फागी की कुल 70 ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है.
17 सितम्बर को भवानी निकेतन महाविद्यालय से रवाना होने वाले 70 सक्रिय दलों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा के कक्ष में रेंडमाइजेशन सम्पन्न किया गया. इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय पुरूषोत्तम शर्मा, प्रभारी अधिकारी मतदान दल प्रकोष्ठ प्रतिभा पारीक और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी विनोद कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे.
पढ़ें: धौलपुर : पंचायत चुनाव कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट और रिटर्निंग अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
राउंड द क्लाॅक चुनाव नियंत्रण कक्ष शुरू
जिला कलेक्ट्रेट जयपुर के कमरा संख्या 116 में पंचायत आम चुनाव के लिए एक राउंड द क्लाॅक चुनाव नियंत्रण कक्ष शुरू हो गया है. इसके नम्बर 0141-2203309 हैं. नियंत्रण कक्ष में तीन पारियों में 24 घंटे कार्मिक चुनाव सम्बन्धी जानकारी के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह नियंत्रण कक्ष चुनाव सम्पन्न होने तक कार्य करेगा.
शहीद पूनमचंद की मूर्ति होगी स्थापित
सांभर लेक नगरपालिका के गांधी बालवाड़ी उद्यान में शहीद पूनमचंद की प्रतिमा लगाए जाने के नगरपालिका के प्रस्ताव का गुरुवार को संभाग स्तरीय समिति ने अनुमोदन कर दिया है. संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति ने यह प्रस्ताव मंजूर किया. सांभर लेक के मूल निवासी सैकेंड लेफ्टिनेंट शहीद पूनमचंद पाकिस्तान के साथ 1965 की लड़ाई में अम्बाला में एक सैन्य चिकित्सालय में हुए हमले में शहीद हो गए थे. मिश्र ने कहा कि शहीद की मूर्ति को पूरे सम्मान से निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार स्थापित किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को जयपुर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर वर्तमान में स्थापित की जा चुकी शहीदों की मूर्तियों के डेटाबेस संकलन के निर्देश भी दिए.