जयपुर. पंचायत आम चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को जयपुर जिले की कोटपूतली, जमवारामगढ़ और कोटखावदा पंचायत समितियों की 94 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. मतदाताओं को 'नो मास्क नो एन्ट्री' के अनुसार मास्क पहनने के बाद ही मतदान केन्द्र में प्रवेश दिया गया. साथ ही अन्य कोविड प्रोटोकाॅल की पालना भी कराई गई. कोटपूतली पंचायत समिति में सुबह 10 बजे तक 15.54, जमवारामगढ़ पंचायत समिति में 19.36 और कोटखावदा पंचायत समिति में 17.31 प्रतिशत मतदान हुआ था.
वहीं दोपहर 12 बजे तक कोटपूतली पंचायत समिति में 41.74, जमवारामगढ़ पंचायत समिति में 36.75 और कोटखावदा पंचायत समिति में 32.98 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे. इसी प्रकार अपराह्न 3 बजे तक कोटपूतली पंचायत समिति में 67.77 प्रतिशत, जमवारामगढ़ पंचायत समिति में 65.75 प्रतिशत एवं कोटखावदा पंचायत समिति में 63.90 प्रतिशत मतदान हो चुका था. शाम 5:30 बजे तक कोटपूतली पंचायत समिति में 77.72, जमवारामगढ़ पंचायत समिति में 84.07 और कोटखावदा पंचायत समिति में 84.75 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे.
यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़ गैंगरेप मामले में राज्य बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान
मतदान समाप्त होने के बाद कोतपूतली में कुल मतदान 85.65 प्रतिशत, जमवारामगढ पंचायत समिति में 84.70 प्रतिशत एवं कोटखावदा पंचायत समिति में 85.12 प्रतिशत रहा. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने भी कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. कई पंचायत समितियों में ऐसे मतदाता भी थे जो पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे थे और पहली बार वोट करते समय उनमें उत्साह नजर आया.