ETV Bharat / city

बाड़मेर से पाकिस्तानी जासूस को पूछताछ के लिए लाया गया जयपुर, अन्य जासूसों से जुड़े हैं तार - Pakistani spy arrested from Rajasthan

बाड़मेर से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी जासूस को पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया. जासूस के पास से सैन्य ठिकानों और सैन्य गतिविधियों से जुड़े हुए सामरिक महत्व के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. साथ ही जासूस के अन्य जासूसों से भी तार जुड़े हुए पाए गए हैं. फिलहाल, पूरे प्रकरण में जांच जारी है.

Pakistani spy arrested from Barmer,  Jaipur News
पाकिस्तानी जासूस
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 9:02 PM IST

जयपुर. राजस्थान एटीएस और राजस्थान इंटेलिजेंस की ओर से संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सैन्य गतिविधियों की सूचनाएं देने वाली एक आईएसआई जासूस को गिरफ्तार किया गया. जासूस को पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया है.

आरोपी के पास से सैन्य ठिकानों और सैन्य गतिविधियों से जुड़े हुए सामरिक महत्व के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किया गया पाक जासूस पिछले काफी लंबे समय से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले पाक जासूस रोशनदीन उर्फ रोशन भील को बाड़मेर के बीजराड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- बाड़मेर में CID-CB और ATS की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का संदिग्ध जासूस पकड़ा

दरअसल, राजस्थान एटीएस और राजस्थान इंटेलिजेंस को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि भारत माला प्रोजेक्ट में काम कर रहा रोशनदीन नामक व्यक्ति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी का काम कर रहा है. इस पर रोशनदीन पर कड़ी निगरानी रखी गई और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सैन्य गतिविधियों से जुड़ी हुई जानकारी पहुंचाने के आरोप में बाड़मेर के बीजराड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है.

आरोपी की ओर से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सैन्य गतिविधियों के साथ ही सैन्य ठिकानों व सामरिक महत्व की जानकारी साझा की गई है. हाल ही में बाड़मेर के सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए कुछ अन्य जासूसों से भी आरोपी के तार जुड़े हुए पाए गए हैं. फिलहाल, पूरे प्रकरण में जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है.

जयपुर. राजस्थान एटीएस और राजस्थान इंटेलिजेंस की ओर से संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सैन्य गतिविधियों की सूचनाएं देने वाली एक आईएसआई जासूस को गिरफ्तार किया गया. जासूस को पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया है.

आरोपी के पास से सैन्य ठिकानों और सैन्य गतिविधियों से जुड़े हुए सामरिक महत्व के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किया गया पाक जासूस पिछले काफी लंबे समय से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले पाक जासूस रोशनदीन उर्फ रोशन भील को बाड़मेर के बीजराड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- बाड़मेर में CID-CB और ATS की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का संदिग्ध जासूस पकड़ा

दरअसल, राजस्थान एटीएस और राजस्थान इंटेलिजेंस को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि भारत माला प्रोजेक्ट में काम कर रहा रोशनदीन नामक व्यक्ति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी का काम कर रहा है. इस पर रोशनदीन पर कड़ी निगरानी रखी गई और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सैन्य गतिविधियों से जुड़ी हुई जानकारी पहुंचाने के आरोप में बाड़मेर के बीजराड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है.

आरोपी की ओर से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सैन्य गतिविधियों के साथ ही सैन्य ठिकानों व सामरिक महत्व की जानकारी साझा की गई है. हाल ही में बाड़मेर के सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए कुछ अन्य जासूसों से भी आरोपी के तार जुड़े हुए पाए गए हैं. फिलहाल, पूरे प्रकरण में जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.