जयपुर. अशोक गहलोत सरकार अपने उड़ान प्रोजेक्ट के व्यापक असर के लिए प्रदेश की महिलाओं को फिल्म 'पैडमैन' नि:शुल्क दिखाएगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 6 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों के 1-1 सिनेमा हॉल में यह फिल्म दिखाई (Padman movie free show in all Rajasthan) जाएगी.
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 6 मार्च को सभी जिलों में महिलाओं को फिल्म 'पैडमैन' दिखाई जाएगी. इसके लिए जयपुर के राजमंदिर सिनेमा हॉल को चुना गया है. जबकि बाकी जिलों में इस फिल्म के प्रदर्शन के लिए एक-एक सिनेमा हॉल को महिलाओं के लिए नि:शुल्क किया जाएगा. श्रेया गुहा ने बताया कि इसके लिए सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दे दिए गए हैं. जिला कलेक्टर की देखरेख में यह फिल्म दिखाई जाएगी.
पढ़ें: 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : जयपुर में आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल हो सकती हैं प्रियंका
प्रदेश की गहलोत सरकार ने महिलाओं के लिए निशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए उड़ान प्रोजेक्ट शुरू किया हुआ है. इस प्रोजेक्ट के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग प्रदेश की सभी महिलाओं को पैडमैन फिल्म दिखाई जाएगी. ताकि महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो सकें. फिल्म ‘पैडमैन’ माहवारी के दिनों में महिलाओं को स्वच्छ रहने का संदेश देती है. पिछड़े और ग्रामीण इलाकों में अधिकतर महिलाएं आज भी सैनिटरी पैड का इस्तेमाल नहीं करती हैं.