ETV Bharat / city

महापौर ने शुरू किया जीवन बचाओ अभियान, जरूरतमंदों को मिलेंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और सिलेंडर - jaipur corona cases

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए ग्रेटर निगम मेयर ने जीवन बचाओ अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ इम्यूनिटी बूस्टर दवाइयां भी निशुल्क वितरित की जाएगी.

जीवन बचाओ अभियान, jaipur covid 19 news
जीवन बचाओ अभियान के तहत जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं
author img

By

Published : May 4, 2021, 10:35 PM IST

जयपुर. कोरोना मरीजों का मंगलवार को आंकड़ा 3110 रहा जबकि 40 लोगों की मौत भी हुई संक्रमण की इस लहर को देखते हुए, ग्रेटर निगम मेयर ने जीवन बचाओ अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ इम्यूनिटी बूस्टर दवाइयां भी निशुल्क वितरित की जाएगी.

वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए शहर में ऑक्सीजन और ऑक्सीजन उपकरणों की कमी के कारण किसी के जीवन की क्षति ना हो, इसके लिए ग्रेटर नगर निगम महापौर ने जीवन बचाओ अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और ऑक्सीजन सिलेंडर (10 से 12 दिन के लिए) उपलब्ध कराया जाएगा.

इसके साथ ही इम्यूनिटी बूस्टर दवाइयां होम्योपैथिक, एलोपैथिक और आयुर्वेदिक का भी निशुल्क वितरण किया जाएगा. मरीज के ठीक होने के बाद कंसंट्रेटर और सिलेंडर को वापस जमा कर दूसरे मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा.

महापौर के अनुसार इन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर के क्रय की कार्रवाई जल्द पूरी कर ली जाएगी. गैस सिलेंडर को भरवाने के लिए निगम स्तर पर प्रशासनिक सहयोग भी लिया जाएगा. मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराए जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडरों में गैस भरवाने की स्वीकृति के लिए जिला कलेक्टर से भी स्वीकृति ली जा रही है. इसके साथ ही ग्रेटर नगर निगम महापौर ने अपने 1 साल का संपूर्ण मानदेय कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिया है.

पढ़ें- जयपुर: कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल में 8 लोगों की मौत

महापौर की इस पहल के साथ जुड़ते हुए उपमहापौर सहित 80 पार्षदों ने भी 6 महीने का मानदेय देने की घोषणा की है. शहर में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए हेरिटेज नगर निगम में वाणिज्य कर विभाग को 25 वायरलेस सेट उपलब्ध करवाए हैं. इससे वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी आपस में त्वरित गति से तालमेल स्थापित कर सकेंगे और ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था को गति मिलेगी.

जयपुर. कोरोना मरीजों का मंगलवार को आंकड़ा 3110 रहा जबकि 40 लोगों की मौत भी हुई संक्रमण की इस लहर को देखते हुए, ग्रेटर निगम मेयर ने जीवन बचाओ अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ इम्यूनिटी बूस्टर दवाइयां भी निशुल्क वितरित की जाएगी.

वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए शहर में ऑक्सीजन और ऑक्सीजन उपकरणों की कमी के कारण किसी के जीवन की क्षति ना हो, इसके लिए ग्रेटर नगर निगम महापौर ने जीवन बचाओ अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और ऑक्सीजन सिलेंडर (10 से 12 दिन के लिए) उपलब्ध कराया जाएगा.

इसके साथ ही इम्यूनिटी बूस्टर दवाइयां होम्योपैथिक, एलोपैथिक और आयुर्वेदिक का भी निशुल्क वितरण किया जाएगा. मरीज के ठीक होने के बाद कंसंट्रेटर और सिलेंडर को वापस जमा कर दूसरे मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा.

महापौर के अनुसार इन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर के क्रय की कार्रवाई जल्द पूरी कर ली जाएगी. गैस सिलेंडर को भरवाने के लिए निगम स्तर पर प्रशासनिक सहयोग भी लिया जाएगा. मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराए जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडरों में गैस भरवाने की स्वीकृति के लिए जिला कलेक्टर से भी स्वीकृति ली जा रही है. इसके साथ ही ग्रेटर नगर निगम महापौर ने अपने 1 साल का संपूर्ण मानदेय कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिया है.

पढ़ें- जयपुर: कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल में 8 लोगों की मौत

महापौर की इस पहल के साथ जुड़ते हुए उपमहापौर सहित 80 पार्षदों ने भी 6 महीने का मानदेय देने की घोषणा की है. शहर में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए हेरिटेज नगर निगम में वाणिज्य कर विभाग को 25 वायरलेस सेट उपलब्ध करवाए हैं. इससे वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी आपस में त्वरित गति से तालमेल स्थापित कर सकेंगे और ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था को गति मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.