जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में सपेरा कलाकारों को विदेश भेजने के नाम पर एक नामी रिसोर्ट की मैनेजर की ओर से ठगी करने का मामला सामने आया है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी पूरणमल मीणा ने बताया कि लक्ष्मी नगर, निवारू रोड, झोटवाड़ा निवासी पूरण नाथ सपेरा ने एक नामी रिसोर्ट की मैनेजर गजला बानो के खिलाफ बुधवार को थाने में मामला दर्ज करवाया (Fraud with Jaipur artists) है.
रिपोर्ट में बताया गया कि वह एक कलाकार है और कलाकारों का ग्रुप चलाकर अपना जीवनयापन करता है. 4-5 महीने पहले गजला बानो ने पूरण नाथ को फोन कर कहा कि वह उनके कलाकारों के ग्रुप को विदेश भेजना चाहती है. सभी कलाकारों को सही वेतन और मजदूरी दिलाने की बात कही गई. उसके बाद गजला बानो और पूरण सपेरा में इकरानामा हुआ. जिसमें बताया गया कि 3 से 6 महीने के बीच कभी भी कलाकार अपने देश आ सकते हैं. टिकट और वीजा का पूरा खर्चा गजला बानो और उसकी कंपनी द्वारा वहन करने की बात कही गई.
पढ़ें: वीजा खत्म होने पर मलेशिया में फंसा राजस्थानी, सरकार से लगाई वतन वापसी की गुहार
दुबई पहुंचने के बाद हुआ धोखा: इकरारनामा होने के बाद ग्रुप के कलाकार सरवर, रणजीत राणा, राहुल, चम्पा देवी, पूरण नाथ सपेरा और बाबूडी सपेरा सभी कलाकार जयपुर से दुबई चले गए. वहां कलाकारों को पता चला कि उनका वीजा एक महीने के लिए ही बना हुआ है. इस पर पीड़ित ने गजला बानो से वीजा बढ़ाने के लिए कहा तो वह तसल्ली देती रही की वीजा बढ़वा दिया जाएगा. इस पर कलाकार वहां अपनी सपेरा कला का प्रदर्शन करते रहे. जब 1 महीने का समय निकल गया और वीजा नहीं बना तो दुबई की सरकार की ओर से कलाकारों पर 7,454 दिरहैम का जुर्माना लगाया गया. भारतीय मुद्रा में हर कलाकार पर 1 लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.
पढ़ें: Jaipur Airport: बिना वीजा पकड़े गए दो विदेशी यात्री, मस्कट से आए थे जयपुर
लगा प्रतिबंंध: इस पर जब कलाकारों ने गजला बानो से बात की तो उसने किसी भी तरह की कोई मदद नहीं की. इस प्रकार से दुबई गए 6 कलाकारों को जुर्माने के 10 लाख रुपए नहीं भरने पर दुबई से आउट पासपोर्ट बनाकर ब्लैक लिस्ट में भारत भेजा गया. दुबई सरकार की ओर से कलाकारों पर हमेशा के लिए दुबई आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. साथ ही कलाकार जब तक दुबई सरकार को जुर्माने के 10 लाख रुपए जमा नहीं करवाते तब तक उन्हें किसी भी देश में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. इस तरह से ठगी का शिकार होने के बाद कलाकारों की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.