जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी और बाइक को जोरदार टक्कर मारी. हादसे में स्कूटी सवार दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत (Overspeed Killed Jaipur Sisters) हो गई तो वहीं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है. हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी और बाइक को टक्कर मारने के बाद कार के भी दोनों एयरबैग खुल गए व आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
दर्शन करके घर लौट रही थी दोनों बहनें: एक्सीडेंट थाना ईस्ट के कांस्टेबल राजू ने बताया कि हादसे का शिकार (Road Accident In Jaipur) हुई दोनों सगी बहने 32 वर्षीय तृप्ति जैन और 36 वर्षीय प्रीति जैन सुबह 6 बजे परनामी मंदिर में दर्शन करने आई थी. दोनों सगी बहने दर्शन करने के बाद जब मंदिर से वापस घर लौट रही थी तभी मंदिर के पास ही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. वहीं पास से गुजर रहा एक बाइक सवार भी इस दौरान हादसे का शिकार हो गया.
पढ़ें-बिजली के तारों के संपर्क में आने के बाद धूं-धूं कर जल उठा ट्रक...देखिए Video!
दोनों बहनें अजमेर की रहने वाली थीं जो आदर्श नगर में चक्रवर्ती बिल्डिंग में अपने माता-पिता के पास रह रही थीं. शादीशुदा बहनों के ससुराल वालों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है. वहीं हादसे में घायल हुए बाइक सवार आर्किटेक्ट शैलेंद्र चौहान का एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी है. हादसे के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार को सीज किया है और कार के नंबरों के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी चालक राजा पार्क में पूरी रात खुलने वाली चाय की एक दुकान पर चाय पीने आया था और चाय पीने के बाद वापस लौटते वक्त उसने स्कूटी व बाइक को टक्कर मारी. फिलहाल दुर्घटना थाना पुलिस पूर्व हादसे की जांच कर रही है.