जयपुर. प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का सिलसिला लगातार जारी है. जयपुर में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को उनके घर बेचने के लिए 4 विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं. जयपुर से उत्तर प्रदेश के बलिया के लिए पहली विशेष ट्रेन 12 मई को चलाई थी. इसके बाद दूसरी विशेष ट्रेन की बात की जाए तो 14 मई को दूसर विशेष ट्रेन जयपुर से गोरखपुर के लिए चलाई गई थी.
बता दें कि बड़ी संख्या में कानपुर के प्रवासी मजदूर अभी भी जयपुर में फंसे हुए थे. ऐसे में राज्य सरकार के आग्रह पर तीसरी उत्तर प्रदेश के कानपुर के लिए विशेष ट्रेन आज यानी शनिवार को रवाना होगी. आपको बता दें की राजधानी जयपुर के जयपुर जंक्शन से आज रात को 11:30 बजे कानपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. जिसके अंतर्गत करीब 1000 से अधिक कानपुर के मजदूर जो राजस्थान में फंसे हुए हैं, उनको उनके घर पर पहुंचाया जाएगा.
आपको बता दें कि जो मजदूर यहां पर फंसे हुए हैं, उन मजदूरों को उनके गांव भेजने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लिस्ट तैयार की गई है. जिसके मुताबिक मजदूरों को सूचना देकर ट्रेनों से रवाना किया जा रहा है. ऐसे में आज भी राजस्थान रोडवेज की बसों के जरिए सभी मजदूरों को जयपुर जंक्शन पर लाया जाएगा. जिसके बाद ट्रेन में उनको सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए बैठाया जाएगा. वहीं ट्रेन में मास्क लगाने पर ही मजदूरों को ट्रेन के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी.
साथ ही सभी मजदूरों को सैनिटाइज करने के बाद ही ट्रेनों में बैठाया जाएगा. ट्रेन में बैठने से पहले सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की जाएगी. आपको बता दें कि इस ट्रेन का कानपुर से पहले फर्रुखाबाद, औरैया, इटावा, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर के स्टेशनों पर भी इसका ठहराव किया जाएगा. जिससे बीच रास्ते के मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान के रेलवे स्टेशनों पर उतारा जा सके. इसके साथ ही 18 मई को भी जयपुर से लखनऊ के लिए एक और विशेष ट्रेन चलाई जाएगी.
पढ़ें- राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री
आपको बता दें कि राज्य सरकार के आग्रह पर प्रवासियों के फंसे होने को लेकर यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार केंद्र सरकार को उनका भुगतान भी कर रही है. इसके साथ ही ट्रेन में आने वाले यात्रियों को मास्क पहनना भी अनिवार्य है, तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान में रखा जा रहा है. ट्रेन के अंतर्गत मिडिल बर्थ को हटा दिया गया है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है. इस दौरान ट्रेन में आरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है.