जयपुर. नगर निगम चुनाव में इस बार भाजपा ने प्रत्याशियों को भी मैदान में उतारा है. जिनके पास दो बार पार्षद रहने का अनुभव है, उन्हें मैदान में उतारा गया है. खासतौर पर झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में निवर्तमान पार्षद राखी राठौड़ और मान पंडित को भाजपा ने लगातार तीसरी बार पार्षद का टिकट दिया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राखी राठौड़ ने कहा जो विश्वास पार्टी ने जताया है उस पर और खड़ी उतरेंगी.
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद ईटीवी से बातचीत में राठौड़ ने कहा बीते 2 निगम कार्यकाल में उन्होंने बतौर पार्षद क्षेत्र में खूब विकास कराया और नगर निगम के भीतर जनता से जुड़े मुद्दों को भी उठाया. यही कारण रहा कि पार्टी ने उन्हें जनता की सेवा का तीसरी बार मौका दिया.
पढ़ेंः डूंगरपुरः घर पर बिजली कनेक्शन नहीं फिर भी बिल मार रहा झटका, जानें मामला
राठौड़ के अनुसार उनके बतौर पार्षद का अनुभव का फायदा भाजपा को मौजूदा चुनाव और नगर निगम में भी होगा और भाजपा के अन्य पार्षदों के साथ मिलकर विकास कार्यों की गंगा बहाएंगे. राखी राठौड़ ने विश्वास जताया कि ना केवल नगर निगम ग्रेटर बल्कि नगर निगम हेरिटेज में भी बीजेपी का बोर्ड और महापौर बनेगा.