जयपुर. राजस्थान विधानसभा से शुरू हुआ फोन टैपिंग का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है. मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दिल्ली में दर्ज करवाई गई एफआईआर में नाम शामिल करने पर मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने शनिवार को बयान जारी कर फोन टैपिंग के आरोपों को सरासर गलत बताया.
ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर व्हाट्सअप पर उसी दिन दोपहर बाद 3-4 बजे से ही ये ऑडियो क्लिप चल रही थी. उनके पास भी शाम को यह क्लिप आई. उन्होंने कहा कि वो इसे क्यों छिपाते. उन्होंने कहा कि तत्कालीन समय में जो परिस्थिति बनी हुई थी, जिस प्रकार से लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही थीं, उस समय जरूरी था कि इस षड्यंत्र को जनहित में जनता और मीडिया के सामने अधिक से अधिक लाया जाए. सरकार गिराने की साजिश बेनकाब हो, इसलिए उन्होंने ऑडियो क्लिप आगे व्हाट्सअप पर मीडिया के ग्रुप्स में भेजा.
ओएसडी शर्मा ने कहा कि उनकी जिम्मेदारी है कि उनके पास ऐसी कोई भी चीज आए, जिसकी जानकारी सभी तक पहुंचनी चाहिए तो उसे वो आगे भेजेंगे. शर्मा ने कहा कि ये मामला सरकार गिराने के षड्यंत्र का था, जिसे उन्होंने बेनकाब किया. ओएसडी शर्मा ने उन पर लगाए फोन टैपिंग के आरोप को सरासर गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई टैपिंग नहीं की.
मुख्यमंत्री निवास पर बंद रही बिजली
अर्थ आवर पर मुख्यमंत्री निवास में शनिवार को एक घंटे बिजली बंद रखी गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर न केवल इसकी जानकारी साझा की, बल्कि लोगों से इसके लिए अपील भी की. मुख्यमंत्री निवास पर रात को साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक बिजली बंद रखी गई.
मुख्यमंत्री ने दी शब-ए-बारात की मुबारकबाद
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शब-ए-बारात के मौके पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है. उन्होंने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामूहिक रूप से इकट्ठा होने से परहेज करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और घर में रहकर इबादत करें. सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना का संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शब-ए-बारात मनाएं. मुस्लिम भाई-बहन इबादत की इस रात खुदा की बारगाह में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए दुआ करें.