ETV Bharat / city

CM अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने फोन टैपिंग के आरोप को बताया गलत

फोन टैपिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दिल्ली में दर्ज करवाई गई एफआईआर में नाम शामिल करने पर मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने शनिवार को बयान जारी कर फोन टैपिंग के आरोपों को सरासर गलत बताया. साथ ही ओएसडी शर्मा ने कहा कि ये मामला सरकार गिराने के षड्यंत्र का था, जिसे उन्होंने बेनकाब किया.

ओएसडी लोकेश शर्मा, फोन टैपिंग केस, Rajasthan News
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 1:46 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा से शुरू हुआ फोन टैपिंग का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है. मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दिल्ली में दर्ज करवाई गई एफआईआर में नाम शामिल करने पर मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने शनिवार को बयान जारी कर फोन टैपिंग के आरोपों को सरासर गलत बताया.

पढ़ें: रीट पर बवाल: परीक्षा स्थगित होने की सूचना का CM के OSD ने किया खंडन, बाद में बोर्ड ने कहा- 25 अप्रैल के बजाय 20 जून को होगी परीक्षा

ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर व्हाट्सअप पर उसी दिन दोपहर बाद 3-4 बजे से ही ये ऑडियो क्लिप चल रही थी. उनके पास भी शाम को यह क्लिप आई. उन्होंने कहा कि वो इसे क्यों छिपाते. उन्होंने कहा कि तत्कालीन समय में जो परिस्थिति बनी हुई थी, जिस प्रकार से लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही थीं, उस समय जरूरी था कि इस षड्यंत्र को जनहित में जनता और मीडिया के सामने अधिक से अधिक लाया जाए. सरकार गिराने की साजिश बेनकाब हो, इसलिए उन्होंने ऑडियो क्लिप आगे व्हाट्सअप पर मीडिया के ग्रुप्स में भेजा.

पढ़ें: प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात भयावह, जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति, राज्यपाल का दरवाजा खटखटाएंगे: सतीश पूनिया

ओएसडी शर्मा ने कहा कि उनकी जिम्मेदारी है कि उनके पास ऐसी कोई भी चीज आए, जिसकी जानकारी सभी तक पहुंचनी चाहिए तो उसे वो आगे भेजेंगे. शर्मा ने कहा कि ये मामला सरकार गिराने के षड्यंत्र का था, जिसे उन्होंने बेनकाब किया. ओएसडी शर्मा ने उन पर लगाए फोन टैपिंग के आरोप को सरासर गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई टैपिंग नहीं की.

मुख्यमंत्री निवास पर बंद रही बिजली
अर्थ आवर पर मुख्यमंत्री निवास में शनिवार को एक घंटे बिजली बंद रखी गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर न केवल इसकी जानकारी साझा की, बल्कि लोगों से इसके लिए अपील भी की. मुख्यमंत्री निवास पर रात को साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक बिजली बंद रखी गई.

मुख्यमंत्री ने दी शब-ए-बारात की मुबारकबाद
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शब-ए-बारात के मौके पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है. उन्होंने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामूहिक रूप से इकट्ठा होने से परहेज करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और घर में रहकर इबादत करें. सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना का संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शब-ए-बारात मनाएं. मुस्लिम भाई-बहन इबादत की इस रात खुदा की बारगाह में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए दुआ करें.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा से शुरू हुआ फोन टैपिंग का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है. मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दिल्ली में दर्ज करवाई गई एफआईआर में नाम शामिल करने पर मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने शनिवार को बयान जारी कर फोन टैपिंग के आरोपों को सरासर गलत बताया.

पढ़ें: रीट पर बवाल: परीक्षा स्थगित होने की सूचना का CM के OSD ने किया खंडन, बाद में बोर्ड ने कहा- 25 अप्रैल के बजाय 20 जून को होगी परीक्षा

ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर व्हाट्सअप पर उसी दिन दोपहर बाद 3-4 बजे से ही ये ऑडियो क्लिप चल रही थी. उनके पास भी शाम को यह क्लिप आई. उन्होंने कहा कि वो इसे क्यों छिपाते. उन्होंने कहा कि तत्कालीन समय में जो परिस्थिति बनी हुई थी, जिस प्रकार से लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही थीं, उस समय जरूरी था कि इस षड्यंत्र को जनहित में जनता और मीडिया के सामने अधिक से अधिक लाया जाए. सरकार गिराने की साजिश बेनकाब हो, इसलिए उन्होंने ऑडियो क्लिप आगे व्हाट्सअप पर मीडिया के ग्रुप्स में भेजा.

पढ़ें: प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात भयावह, जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति, राज्यपाल का दरवाजा खटखटाएंगे: सतीश पूनिया

ओएसडी शर्मा ने कहा कि उनकी जिम्मेदारी है कि उनके पास ऐसी कोई भी चीज आए, जिसकी जानकारी सभी तक पहुंचनी चाहिए तो उसे वो आगे भेजेंगे. शर्मा ने कहा कि ये मामला सरकार गिराने के षड्यंत्र का था, जिसे उन्होंने बेनकाब किया. ओएसडी शर्मा ने उन पर लगाए फोन टैपिंग के आरोप को सरासर गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई टैपिंग नहीं की.

मुख्यमंत्री निवास पर बंद रही बिजली
अर्थ आवर पर मुख्यमंत्री निवास में शनिवार को एक घंटे बिजली बंद रखी गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर न केवल इसकी जानकारी साझा की, बल्कि लोगों से इसके लिए अपील भी की. मुख्यमंत्री निवास पर रात को साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक बिजली बंद रखी गई.

मुख्यमंत्री ने दी शब-ए-बारात की मुबारकबाद
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शब-ए-बारात के मौके पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है. उन्होंने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामूहिक रूप से इकट्ठा होने से परहेज करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और घर में रहकर इबादत करें. सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना का संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शब-ए-बारात मनाएं. मुस्लिम भाई-बहन इबादत की इस रात खुदा की बारगाह में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए दुआ करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.