ETV Bharat / city

जयपुरः कांग्रेसी विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, कलाकारों के साथ विधायकों ने लगाए ठुमके

जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. वहीं कांग्रेसी विधायकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ उठाया.

jaipur news, जयपुर ब्यूना विस्ता रिसॉर्ट, जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायक, विधायकों ने लगाए ठुमके, rajastahn news
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 10:50 PM IST

जयपुर. मध्य प्रदेश के सियासी संकट के बीच जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायक मनोरंजन का भी जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. गुरुवार को ब्यूना विस्ता रिसॉर्ट में विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. वहीं सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों के साथ कांग्रेसी विधायक भी जमकर झूमते नजर आए.

कलाकारों के साथ विधायकों ने लगाए ठुमके

बता दें कि अपनी सियासी थकान उतारने के लिए विधायकों ने नृत्यांगनाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी. "मेरी छतरी के नीचे आजा क्यों भीजे कमला खड़ी खड़ी", "काल्यो कूद पड्यो मेला में" जैसे गानों पर कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां पेश की.

पढ़ेंः कोरोना को लेकर जयपुर-कुआलालंपुर फ्लाइट बंद

कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य और घूमर जैसे विभिन्न राजस्थान के प्रसिद्ध नृत्यों की प्रस्तुतियां दी. साथ ही कार्यक्रमों के बाद डिनर कार्यक्रम रखा गया. डिनर कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के कांग्रेसी विधायकों के साथ राजस्थान सरकार के मंत्री और नेता भी शामिल हुए. डिनर में सभी विधायकों ने राजस्थान के प्रसिद्ध व्यंजनों का लुत्फ उठाया.

बता दें कि मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बाद कांग्रेसी विधायकों को जयपुर लाया गया है. यहां पर दो रिसोर्ट में विधायकों को रखा गया है. ब्यूना विस्ता रिसोर्ट और ट्री हाउस रिसोर्ट में विधायक रुके हुए हैं. जहां पर विधायकों के लिए तमाम लग्जरी सुविधाएं दी जा रही हैं. मध्य प्रदेश के कांग्रेसी विधायकों की जिम्मेदारी राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को दी गई है.

जयपुर. मध्य प्रदेश के सियासी संकट के बीच जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायक मनोरंजन का भी जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. गुरुवार को ब्यूना विस्ता रिसॉर्ट में विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. वहीं सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों के साथ कांग्रेसी विधायक भी जमकर झूमते नजर आए.

कलाकारों के साथ विधायकों ने लगाए ठुमके

बता दें कि अपनी सियासी थकान उतारने के लिए विधायकों ने नृत्यांगनाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी. "मेरी छतरी के नीचे आजा क्यों भीजे कमला खड़ी खड़ी", "काल्यो कूद पड्यो मेला में" जैसे गानों पर कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां पेश की.

पढ़ेंः कोरोना को लेकर जयपुर-कुआलालंपुर फ्लाइट बंद

कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य और घूमर जैसे विभिन्न राजस्थान के प्रसिद्ध नृत्यों की प्रस्तुतियां दी. साथ ही कार्यक्रमों के बाद डिनर कार्यक्रम रखा गया. डिनर कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के कांग्रेसी विधायकों के साथ राजस्थान सरकार के मंत्री और नेता भी शामिल हुए. डिनर में सभी विधायकों ने राजस्थान के प्रसिद्ध व्यंजनों का लुत्फ उठाया.

बता दें कि मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बाद कांग्रेसी विधायकों को जयपुर लाया गया है. यहां पर दो रिसोर्ट में विधायकों को रखा गया है. ब्यूना विस्ता रिसोर्ट और ट्री हाउस रिसोर्ट में विधायक रुके हुए हैं. जहां पर विधायकों के लिए तमाम लग्जरी सुविधाएं दी जा रही हैं. मध्य प्रदेश के कांग्रेसी विधायकों की जिम्मेदारी राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.