जयपुर. राजस्थान भाजपा में संगठन विस्तार का दौर (Organization expansion in Rajasthan BJP) जारी है. बुधवार को राजस्थान भाजपा के सभी 7 अग्रिम मोर्चे के प्रदेश प्रभारियों की घोषणा की गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सभी मोर्चों में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों को बतौर प्रभारी जिम्मेदारी सौंपी है.
जारी की गई सूची में भाजपा युवा मोर्चा के प्रभारी के रूप में प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, महिला मोर्चा प्रभारी की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री और सांसद दीया कुमारी को दी गई है. इसी तरह किसान मोर्चा के प्रभारी का दायित्व प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल संभालेंगे.
पढ़ें- Rajasthan BJP Minority Morcha ने 7 संभाग प्रभारियों की घोषणा की, देखिए सूची...
अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह को दी गई है. इसी तरह अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रभारी की जिम्मेदारी सांसद कनक मल कटारा को सौंपी गई है. वहीं, अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रभारी की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और ओबीसी मोर्चा के प्रभारी की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी को दी गई है.