जयपुर. प्रदेश में 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में प्रदेश की सियासत से दूर रही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय नजर आ रही हैं. सक्रिय इतनी की जयपुर स्थित वसुंधरा राजे के सरकारी निवास पर रोजाना सैकड़ों की तादात में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ रही है.
वहीं, दीपावली का पर्व जा चुका है लेकिन राजे के यहां रामा-श्यामा करने आने वाले नेता और कार्यकर्ताओं की तादाद में कोई कमी नहीं आई है. इस फेहरिस्त में अब प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर का भी नाम जुड़ गया है. संगठन महामंत्री रामा-श्यामा करने मंगलवार को राजे के सरकारी निवास पहुंचे. इस दौरान इन दोनों ही नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा भी हुई. यह मंत्रणा और मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि प्रदेश की राजनीति में संगठन महामंत्री का दायित्व संभालने के बाद से ही चंद्रशेखर मिश्रा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सियासी रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं.
पढ़ें- जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का महिलाओं ने जताया विरोध, कहा- जल्दबाजी में किया फैसला
हालांकि, यह वसुंधरा राजे का सियासी कद ही है जो पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से लेकर संगठन महामंत्री तक उनसे मिलने उनके निवास तक पहुंचे. हालांकि, मंगलवार को हुई इस मुलाकात के सियासी गलियारों में अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं, मंगलवार को चोमू से भाजपा विधायक को जयपुर उत्तर के बीजेपी अध्यक्ष रामलाल शर्मा भी कई कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री से मिले और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी.