जयपुर. आज भारतीय अंगदान दिवस है. इसी कड़ी में आज राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फोरम-नवजीवन संस्था की ओर से स्कूली बच्चों सहित कई लोगों द्वारा मानव श्रंखला बनाई गई और अंगदान का संदेश दिया गया.
अंगदान से केवल एक ही मरीज नहीं बल्कि पूरे परिवार को नई जिंदगी मिलती है. अंगदान से बड़ा कोई दान नहीं होता. हर साल कई लोग इस वजह से मौत के मुंह में समा जाते हैं, क्योंकि उन्हें कोई डोनर नहीं मिल पाता है. लोगों में धीरे धीरे अंगदान को लेकर अब जागरूकता आ रही है.
यह भी पढ़ें- स्पेशल: 10 साल बाद 'धरती पुत्रों' के चेहरे पर झलकी खुशियां, संवाददाता ने ग्राउंड जीरो से जाना किसानों की समस्या का सच
इस मौके पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आमजन से अंगदान की मुहिम को आगे बढ़ाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार अंगदान को बढ़ावा दे रही है. वहीं कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में वादा किया था कि अगर प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार आती है तो अंगदान के प्रति लोगों को जागरुक करने का काम किया जाएगा. साथ ही अंगदान को बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंगदान के प्रति लोगों को जागरुक करने को लेकर सोटो का गठन भी किया गया.
उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हार्ट ट्रांसप्लांट थियेटर का भी शुभारंभ किया गया. अंगदान को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लगातार कार्य किए जा रहे हैं. मंत्री शर्मा ने कहा कि अंगदान करने वाले लोगों का सम्मान भी हो, इस कड़ी में सरकार लगातार प्रयासरत है.