जयपुर. राजस्थान पुलिस की वर्दी में कई तरह के नए बदलाव किए जा रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय से आयोजना, आधुनिकरण एवं कल्याण एडीजी यू आर साहू द्वारा आदेश जारी किए गए हैं. राजस्थान पुलिस की वर्दी में जूतों को छोड़कर टोपी, बेल्ट और वर्दी में बदलाव किया जा रहा है.
महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में भी कई तरह के बदलाव किए गए हैं. प्रदेश में कहीं भी लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ने पर अनेक तरह के उपकरणों को पुलिसकर्मी अपने साथ लेकर चल सकें, इसका ध्यान रखते हुए वर्दी में अतिरिक्त जेब का प्रावधान किया गया है.
बता दें कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी हुए आदेश में खाकी वर्दी में टेरीकॉट पेंट एवं कमीज में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. पेंट एवं कमीज में अतिरिक्त जेब दी गई है. जहां खाकी वर्दी में कमीज में पहले दो जेब हुआ करती थी. अब उसके स्थान पर चार जेब का प्रावधान दिया गया है. इसी तरह से पेंट में दो जेब के स्थान पर चार फ्रंट पॉकेट का प्रावधान दिया गया है.
इसके साथ ही ऑफिस और फील्ड में पहनी जाने वाली वर्दी में तीन प्रकार के पैटर्न का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों द्वारा धारण की जाने वाली बेल्ट की चौड़ाई में भी बदलाव किया गया है और प्लास्टिक बेल्ट के कलर में भी बदलाव किया गया है.
पढ़ेंः जयपुरः पत्रकारों की कैशलेस मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी का नवीनीकरण
स्पेशल यूनिट्स के लिए वर्दी में किए गए बदलाव
1. ट्रैफिक पुलिस- ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की वर्दी में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को फील्ड ड्यूटी के समय बेसबॉल कैप लगाने के लिए दी गई है.
2. क्विक रिस्पांस टीम- क्विक रिस्पांस टीम की वर्दी में भी बदलाव किया गया है, क्योंकि रिस्पांस टीम में तैनात पुलिसकर्मी अब नीली कलर की वर्दी पहने नजर आएंगे और शीत ऋतु में नीली डांगरी से मिलता-जुलता कोट धारण कर सकेंगे.
3. निर्भया स्क्वायड- निर्भया स्क्वायड में तैनात महिला पुलिसकर्मी द्वारा पहने जाने वाली नीली वर्दी में परिवर्तन करते हुए वर्दी का कलर खाकी किया गया है. इसके साथ ही खाकी बैरेट कैप वर्दी के साथ पहनना प्रस्तावित किया गया है.