जयपुर. रेलवे में यात्री भार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की बेहतर सुविधाओं के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. रेलवे प्रशासन की ओर से कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है, तो वहीं कई स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार के साथ ही स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
रेलवे प्रशासन की ओर से ओखा-नाथद्वारा-ओखा और इंदौर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. यह रेल सेवाएं पूर्णतया रक्षित रहेगी.
गाड़ी संख्या 09575/ 09576 ओखा-नाथद्वारा- ओखा साप्ताहिक स्पेशल
गाड़ी संख्या 09575 ओखा- नाथद्वारा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 24 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक ओखा से प्रत्येक बुधवार को 8:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 5:55 बजे नाथद्वारा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09576 नाथद्वारा ओखा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 25 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक नाथद्वारा से प्रत्येक गुरुवार को 20:55 बजे रवाना होकर अगले दिन 18:55 बजे ओखा पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 09337/ 09338 इंदौर- दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल
गाड़ी संख्या 09337 इंदौर दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 28 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक इंदौर से प्रत्येक रविवार को 19:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 12:05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09338 दिल्ली सराय रोहिल्ला- इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 1 मार्च से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक सोमवार को 15:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 8:30 बजे इंदौर पहुंचेगी.
रतलाम- भीलवाड़ा- रतलाम डेमू स्पेशल एक्सप्रेस प्रतिदिन रेल सेवा का संचालन
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम- भीलवाड़ा- रतलाम डेमू स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ के मुताबिक गाड़ी संख्या 09345 रतलाम- भीलवाड़ा प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 20 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक रतलाम से 18:30 बजे रवाना होकर 00:55 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 09345 भीलवाड़ा रतलाम प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 21 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक भीलवाड़ा से 3:20 बजे रवाना होकर 9:40 बजे रतलाम पहुंचेगी. यह रेल सेवा मार्ग में नामली, बरेला चैरासी, जावरा, डोडर, दलोदा, मंदसौर, पिपलिया, मल्हारगढ़, हरकिया खल, नीमच, बिसलवास कला, जावद रोड, निंबाहेड़ा, गंभीरी रोड, शंभूपुरा, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, डेट, गंगरार और हमीरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी,
05 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पांच स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है, सभी रेल सेवाएं पूर्णतया रक्षित रहेगी.
गाड़ी संख्या 09215/ 09216 बांद्रा टर्मिनस- हिसार- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या 09215 बांद्रा टर्मिनस- हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट रेल सेवा 22 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 12:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12:30 बजे हिसार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09216 हिसार बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट रेल सेवा 23 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक हिसार से प्रत्येक मंगलवार को 15:10 बजे रवाना होकर अगले दिन 15:20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 09233/ 09234 बांद्रा टर्मिनस जयपुर बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या 09233 बांद्रा टर्मिनस जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 22 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 17:05 बजे रवाना होकर अगले दिन 9:45 बजे जयपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09234 जयपुर बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट रेल सेवा 23 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक जयपुर से प्रत्येक मंगलवार को 13:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 6:35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 02965/ 02966 बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या 02965 बांद्रा टर्मिनस भगत की कोठी साप्ताहिक सुपरफास्ट रेल सेवा 26 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को 23:55 बजे रवाना होकर अगले दिन 16:00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02966 भगत की कोठी बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट रेल सेवा 27 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 18:55 बजे रवाना होकर अगले दिन 11:20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 09055/ 09056 वलसाड- जोधपुर- वलसाड साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या 09055 वलसाड- जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट रेल सेवा 23 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक वलसाड से प्रत्येक मंगलवार को 19:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 8:55 बजे जोधपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09056 जोधपुर वलसाड साप्ताहिक सुपरफास्ट रेल सेवा 24 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से प्रत्येक बुधवार को 18:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 8:55 बजे वलसाड पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 02949/ 02950 बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रोहिल्ला- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या 02949 बांद्रा टर्मिनस दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट रेल सेवा 24 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार को 12:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 11:35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02950 दिल्ली सराय रोहिल्ला- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन सेवा 25 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक गुरुवार को 16:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 15:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.