जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा और झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक गाड़ी संख्या 02981 कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा सप्ताह में 4 दिन 12 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को कोटा से 17:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 9:55 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02982 श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 15 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को श्रीगंगानगर से 17:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 9:55 बजे कोटा पहुंचेगी. इस रेलसेवा में 01 सेकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी और 02 पावरकार डिब्बे होंगे.
यह भी पढ़ेंः CID-CB के पुलिस अधीक्षक कुछ देर में पहुंचेंगे करौली, पुजारी हत्याकांड में शुरू होगी जांच
गाड़ी संख्या 02997 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा सप्ताह में 3 दिन 14 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार और रविवार को झालावाड़ सिटी से 15:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02998 श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 13 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को श्रीगंगानगर से 17:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 11:55 बजे झालावाड़ सिटी पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 1 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 पावरकार डिब्बे होंगे.
गाड़ी संख्या 02997/ 02998 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का सांभर लेक स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है. इस रेल सेवा का सांभर लेकर स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है. जिससे यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक गाड़ी संख्या 02997 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा सांभर लेक स्टेशन पर 22:55 बजे आगमन और 22:57 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02998 श्रीगंगानगर- झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा सांभर लेकर स्टेशन पर 4:14 बजे आगमन और 4:16 बजे प्रस्थान करेगी.