जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर में आयोजित 808वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता-अजमेर-कोलकाता उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. उर्स स्पेशल रेलसेवा के संचालन से उर्स मेले में जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 03137 कोलकाता-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 28 फरवरी को कोलकाता से 11:45 बजे रवाना होकर 29 फरवरी को 17:50 बजे अजमेर पहुंचेगी.
वहीं, गाड़ी संख्या 03138 अजमेर-कोलकाता उर्स स्पेशल रेल सेवा 2 मार्च को अजमेर से 00:15 बजे रवाना होकर 3 मार्च को 6:30 बजे कोलकाता पहुंचेगी. अजमेर में विश्व प्रसिद्ध है ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 808वें उर्स मेले का आयोजन किया जा रहा है. उर्स में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से लाखों जायरीन अजमेर आते हैं.
पढ़ें- हेड Constable ने ली थी 10 हजार रिश्वत, ACB ने CI को भी बनाया आरोपी...SP ने किया लाइन हाजिर
उर्स मेले में आने के लिए लोग काफी समय पहले ही ट्रेन का टिकट बुक लेते है. जिससे समय पर बुकिंग होने से यात्रा में असुविधा नहीं हो. ट्रेनों में ज्यादा यात्री भार बढ़ने से यात्रियों के टिकट भी कंफर्म नहीं हो पाते हैं. जिससे यात्रियों की वेटिंग लिस्ट लंबी होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
अजमेर- सियालदह- अजमेर एक्सप्रेस रेल सेवा का फिर से संचालन
रेलवे प्रशासन की ओर से कोहरे के मौसम में अजमेर-सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस रेल सेवा को रद्द किया गया था. जिसे अब फिर से संचालित किया जा रहा है. अजमेर- सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस रेल सेवा फिर से संचालित होने से यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी. गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह रेल सेवा 1 मार्च से पुनः संचालित की जाएगी और गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर रेल सेवा 2 मार्च से पुनः संचालित की जाएगी.