जयपुर. राजधानी को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कमिश्नरेट स्पेशल टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पिछले 48 घंटे में कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में बड़े स्तर पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देते हुए तस्करों को दबोचते हुए उनके कब्जे से अलग-अलग तरह के मादक पदार्थ जप्त किए हैं. वहीं ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पिछले 48 घंटों में शहर में 40 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान 21 तस्करों को मादक पदार्थों के साथ दबोचा गया. गिरफ्त में आए तस्करों से चरस, गांजा, स्मैक और डोडा पोस्त बरामद की गई है.
पढ़ें- जयपुर में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत तीन तस्कर गिरफ्तार, बीटेक स्टूडेंट से बरामद हुई LSD
पुलिस टीम की ओर से प्रताप नगर, सांगानेर, खोनागोरियां सहित विभिन्न थाना इलाकों में बड़े स्तर पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के विरुद्ध पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि तस्करों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई इस अभियान के तहत की जाएगी.