ETV Bharat / city

हिमाचल उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान से केवल सचिन पायलट, पंजाब और छत्तीसगढ़ के सीएम भी सूची में - मुख्यमंत्री गहलोत

हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान से केवल सचिन पायलट का नाम शामिल किया गया है. सूची में पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल हैं. वहीं चर्चा है कि तबीयत ठीक नहीं होने के कारण राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इन कार्यक्रमों से दूर रखा गया है.

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव,  स्टार प्रचारकों की लिस्ट,  सचिन पायलट,
हिमाचल उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान से केवल सचिन पायलट
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 5:07 PM IST

जयपुर. कांग्रेस पार्टी की ओर से हिमाचल प्रदेश के उप चुनाव में प्रचार के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में प्रचार के लिए बनाए गए स्टार प्रचारकों में राजस्थान से केवल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है.

पायलट के अलावा राजस्थान के किसी नेता को हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी नहीं दी गई है. खास बात यह है कि आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया हो. आज जारी लिस्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम तो शामिल है , लेकिन तीसरे मुख्यमंत्री राजस्थान के अशोक गहलोत का नाम सूची से नदारद है. हालांकि इसके पीछे प्रमुख कारण यह माना जा रहा है कि अशोक गहलोत की तबीयत अभी पूरी तरह से ठीक न होने के कारण पार्टी उन्हें ऐसे कार्यक्रमों से दूर रख रही है.

पढ़ें. सरकार के 'सारथी' पायलट : हेलीपैड से सभा स्थल तक 'सरकार' फ्रंट सीट पर, स्टेयरिंग पायलट के हाथ में..मंच से गहलोत-पायलट ने कहा- कांग्रेस एकजुट

ये नेता स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल

एआईसीसी ने आज हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में स्टार प्रचारक की लिस्ट तैयार की है. उनमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट, काग्रेस नेता आनंद शर्मा, राजीव शुक्ला, राज बब्बर, आशा कुमारी, धनीराम , गुरकीरत सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, संजय दत्त ,ठाकुर कौल सिंह, सुखविंदर सिंह ,कुलदीप सिंह राठौड़, मुकेश अग्निहोत्री, राजेंद्र राणा, मेजर जनरल धर्मवीर सिंह ,कन्हैया कुमार और विक्रमादित्य सिंह को शामिल किया है.

जयपुर. कांग्रेस पार्टी की ओर से हिमाचल प्रदेश के उप चुनाव में प्रचार के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में प्रचार के लिए बनाए गए स्टार प्रचारकों में राजस्थान से केवल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है.

पायलट के अलावा राजस्थान के किसी नेता को हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी नहीं दी गई है. खास बात यह है कि आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया हो. आज जारी लिस्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम तो शामिल है , लेकिन तीसरे मुख्यमंत्री राजस्थान के अशोक गहलोत का नाम सूची से नदारद है. हालांकि इसके पीछे प्रमुख कारण यह माना जा रहा है कि अशोक गहलोत की तबीयत अभी पूरी तरह से ठीक न होने के कारण पार्टी उन्हें ऐसे कार्यक्रमों से दूर रख रही है.

पढ़ें. सरकार के 'सारथी' पायलट : हेलीपैड से सभा स्थल तक 'सरकार' फ्रंट सीट पर, स्टेयरिंग पायलट के हाथ में..मंच से गहलोत-पायलट ने कहा- कांग्रेस एकजुट

ये नेता स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल

एआईसीसी ने आज हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में स्टार प्रचारक की लिस्ट तैयार की है. उनमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट, काग्रेस नेता आनंद शर्मा, राजीव शुक्ला, राज बब्बर, आशा कुमारी, धनीराम , गुरकीरत सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, संजय दत्त ,ठाकुर कौल सिंह, सुखविंदर सिंह ,कुलदीप सिंह राठौड़, मुकेश अग्निहोत्री, राजेंद्र राणा, मेजर जनरल धर्मवीर सिंह ,कन्हैया कुमार और विक्रमादित्य सिंह को शामिल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.