ETV Bharat / city

यूथ कांग्रेस के चुनाव में रोड़ा बना सर्वर, नहीं हो रही ऑनलाइन वोटिंग - rajasthan Youth Congress 2020 election

राजस्थान युवक कांग्रेस के चुनाव इस बार ऑनलाइन वोटिंग के जरिए कराए जा रहे हैं. लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते पहले दिन करीब 17 हजार वोटर्स ही मतदान कर पाए. ऐसे में रविवार फिर से बचे हुए मतदान मतदान कर सकते हैं.

यूथ कांग्रेस 2020 चुनाव राजस्थान, जयपुर की खबर, राजस्थान की खबर, jaipur latest news, Youth Congress 2020 election
यूथ कांग्रेस चुनाव के लिए ऑनलाइन वोटिंग रविवार को भी
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 2:10 PM IST

जयपुर. प्रदेश यूथ कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी के चुनाव इस बार ऑनलाइन एप के जरिए कराने के दावे अब उल्टे पड़ते नजर आ रहे हैं. भारतीय युवा कांग्रेस के नेताओं ने जो दावे किए थे, वे चुनाव के पहले दिन ही ठंडे पड़ गए, जब तकनीकी खामियों के चलते प्रदेश में करीब 17 हजार वोटर्स ही मतदान कर पाए. यही कारण रहा कि रविवार को वापस इन मतदाताओं को मौका देते हुए ऑनलाइन वोटिंग खोली गई है.

यूथ कांग्रेस चुनाव के लिए ऑनलाइन वोटिंग रविवार को भी

सर्वर रहा डाउन, नहीं हुआ पूर्ण मतदान

दरअसल, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी के चुनाव के लिए 22 और 23 फरवरी को मतदान कराया जाना था. 22 फरवरी को 106 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 9 बजे ऑनलाइन वोटिंग शुरू हुई थी. लेकिन प्रदेश भर में तकनीकी खामियों और बार-बार सर्वर डाउन होने से मतदाता घंटों तक जूझते रहे और शाम 4 बजे तक मतदान समाप्त होने तक महज 17 हजार वोट मतदान कर पाए. जबकि प्रदेश में 4 लाख 10 हजार मतदाता है.

यह भी पढ़ें- यूथ कांग्रेस चुनाव में ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए होंगे मतदान, करीब 4 लाख 10 हजार मतदाता करेंगे मतदान

पहले दिन मतदान कम होने से प्रत्याशियों की भी नींद उड़ गई. बार-बार सर्वर डाउन होने की शिकायतें प्रत्याशियों ने दिल्ली स्थित मुख्यालय में भी की थी. यही कारण रहा कि प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में रविवार सुबह 9 बजे से फिर से ऑनलाइन वोटिंग का दौर शुरू किया गया. हालांकि भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से आश्वस्त किया गया है कि वोटिंग के दौरान सर्वर डाउन होने की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.

पहले दिन सर्वर डाउन के चलते जो मतदाता मतदान नहीं कर पाए थे, उन्हें रविवार फिर वोटिंग का मौका दिया गया है. बताया जा रहा है कि अगर आज भी सर्वर डाउन की समस्या सामने आई, तो मतदान के लिए 1 दिन और बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- जयपुर: PLF में जुटे देशभर के साहित्यकार, लेखक और फिल्मकारों ने साझा किए अनुभव

1 मतदाता देगा 5 वोट

गौरतलब है, 1 मतदाता एक साथ 5 वोट करेगा. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, राज्य महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष के लिए उम्मीदवारों को अपना मत डाल सकेंगे. 27 फरवरी को जिला और विधानसभा अध्यक्षों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. 28 फरवरी को प्रदेश महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष के परिणाम ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे.

जयपुर. प्रदेश यूथ कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी के चुनाव इस बार ऑनलाइन एप के जरिए कराने के दावे अब उल्टे पड़ते नजर आ रहे हैं. भारतीय युवा कांग्रेस के नेताओं ने जो दावे किए थे, वे चुनाव के पहले दिन ही ठंडे पड़ गए, जब तकनीकी खामियों के चलते प्रदेश में करीब 17 हजार वोटर्स ही मतदान कर पाए. यही कारण रहा कि रविवार को वापस इन मतदाताओं को मौका देते हुए ऑनलाइन वोटिंग खोली गई है.

यूथ कांग्रेस चुनाव के लिए ऑनलाइन वोटिंग रविवार को भी

सर्वर रहा डाउन, नहीं हुआ पूर्ण मतदान

दरअसल, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी के चुनाव के लिए 22 और 23 फरवरी को मतदान कराया जाना था. 22 फरवरी को 106 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 9 बजे ऑनलाइन वोटिंग शुरू हुई थी. लेकिन प्रदेश भर में तकनीकी खामियों और बार-बार सर्वर डाउन होने से मतदाता घंटों तक जूझते रहे और शाम 4 बजे तक मतदान समाप्त होने तक महज 17 हजार वोट मतदान कर पाए. जबकि प्रदेश में 4 लाख 10 हजार मतदाता है.

यह भी पढ़ें- यूथ कांग्रेस चुनाव में ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए होंगे मतदान, करीब 4 लाख 10 हजार मतदाता करेंगे मतदान

पहले दिन मतदान कम होने से प्रत्याशियों की भी नींद उड़ गई. बार-बार सर्वर डाउन होने की शिकायतें प्रत्याशियों ने दिल्ली स्थित मुख्यालय में भी की थी. यही कारण रहा कि प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में रविवार सुबह 9 बजे से फिर से ऑनलाइन वोटिंग का दौर शुरू किया गया. हालांकि भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से आश्वस्त किया गया है कि वोटिंग के दौरान सर्वर डाउन होने की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.

पहले दिन सर्वर डाउन के चलते जो मतदाता मतदान नहीं कर पाए थे, उन्हें रविवार फिर वोटिंग का मौका दिया गया है. बताया जा रहा है कि अगर आज भी सर्वर डाउन की समस्या सामने आई, तो मतदान के लिए 1 दिन और बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- जयपुर: PLF में जुटे देशभर के साहित्यकार, लेखक और फिल्मकारों ने साझा किए अनुभव

1 मतदाता देगा 5 वोट

गौरतलब है, 1 मतदाता एक साथ 5 वोट करेगा. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, राज्य महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष के लिए उम्मीदवारों को अपना मत डाल सकेंगे. 27 फरवरी को जिला और विधानसभा अध्यक्षों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. 28 फरवरी को प्रदेश महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष के परिणाम ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.