जयपुर. प्रदेश के मदरसों में भी अब ऑनलाइन पढ़ाई होगी. राजस्थान मदरसा बोर्ड की तरफ से इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं. लॉकडाउन के चलते सभी स्कूलों में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही थी. लेकिन, मदरसों में पढ़ रहे बच्चों की किसी ने भी सुध नहीं ली थी. आम जनता में भी यह चर्चा का विषय बना था.
मदरसों के बच्चों को पढ़ाई नहीं कराने के कारण उनकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा था, जबकि प्रदेश के अन्य स्कूलों में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा था. कुछ कोर्स भी कराया जा चुका है. मदरसा बोर्ड की सचिव पूनम प्रसाद सागर ने इस संबंध में प्रदेश के सभी 33 जिलों की अल्पसंख्यक अधिकारियों को यह आदेश जारी किया है. आदेश में सोशल मीडिया पर मदरसों के नोडल ग्रुप बनाने की बात भी कही गई है.
पढ़ें- स्वायत्त शासन विभाग ने सिलिकोसिस पीड़ित और उनके परिवारों को दी बड़ी राहत
मदरसों के बच्चों को ऑनलाइन नहीं पढ़ाई जाने को लेकर प्रदेश भर में इसकी चर्चा की गई थी. शिक्षा मंत्री से भी इस बारे में बात हुई थी. ईटीवी भारत ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था और यह बात सरकार तक पहुंचाई गई थी. उसके बाद आश्वासन दिया गया था कि जल्द से जल्द मदरसों में भी ऑनलाइन क्लास लगाई जाएगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं हो.
आदेश में कहा गया है कि, कोविड-19 के चलते प्रदेश के सभी मदरसे फिलहाल बंद है, और इनके फिर से खुलने के समय को लेकर अभी संशय बना हुआ है. इस अवधि में मदरसों के छात्रों को पाठ्यक्रम के अनुसार नियमित रूप से पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम की तर्ज पर पठन सामग्री उपलब्ध कराए जाने का निर्णय किया गया है. पाठ्यक्रम उच्च प्राथमिक स्तर के मदरसों में शुरू किया जाएगा.
पढ़ें- जयपुर: प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में मानसून के दौरान 8 लाख 70 हजार पौधारोपण का लक्ष्य
मदरसा बोर्ड के स्तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा सभी तहसील जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा गया है. इस पर प्रतिदिन शिक्षा विभाग की ओर से लिंक भेजा जाएगा. आदेश में कहा गया है कि जिले के सभी उच्च प्राथमिक स्तर के मदरसों के मॉडल पैरा टीचर का सोशल मीडिया ग्रुप बनाया जाए और प्रतिदिन शिक्षा विभाग से प्राप्त होने वाले लिंक को इस ग्रुप पर भेजा जाए.
नोडल पैराटीचर से सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों का सोशल मीडिया ग्रुप बनवाए जाएंगे. लिंक को इन पैराटीचर की ओर से इस ग्रुप में अभिभावकों के लिए भेजे जाएंगे. इस तरह से प्रतिदिन शिक्षा विभाग द्वारा लिंक अभिभावकों को भेजे जाएंगे. सोशल मीडिया के जरिए अभिभावकों की ओर से पाठ्य सामग्री का अध्ययन भी किया जा सकता है.