जयपुर. राजधानी जयपुर में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. एक बार फिर से जयपुर में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहां पर बदमाशों ने बैंक कर्मचारी बनकर ओटीपी नंबर मांगे और खाते से 50 हजार रुपए गायब कर लिए. बैंक के नाम से फोन कर आरोपियों ने एक व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए.
पुलिस के मुताबिक सिंधी कैंप के पास किराए से रहने वाले प्रसून कुमार तिवारी के पास बदमाशों ने बैंक कर्मचारी बनकर फोन किया और कहा कि आपका एटीएम निरस्त होने वाला है, जिसे अपडेट करना जरूरी है. आरोपियों ने एटीएम के पासवर्ड की जानकारी ली. पीड़ित के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया जिसे भी आरोपियों ने मांग लिया. इसके कुछ देर बाद ही 50 हजार रुपए खाते से कटने का मैसेज आया.
ये पढ़ेंः जयपुर: बगरू में जारी है डोर टू डोर सर्वे, अब तक 5 हजार घरों के 30 हजार लोगों की स्क्रीनिंग
50 हजार रुपए निकलने का मैसेज आने पर बैंक से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी, तो ठगी का पता चला, इसके बाद पीड़ित प्रसून कुमार तिवारी ने सिंधी कैंप थाने में धोखाधड़ी कर 50 हजार रुपए निकालने का मामला दर्ज करवाया है.
लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन ठगी के अन्य वारदात
जयपुर के आशुतोष गुप्ता के पास मोबाइल पर मैसेज आया था, कि बैंक खाते को अपडेट करना है. अपडेट नहीं होने पर 24 घंटे बाद खाते को ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसके कुछ देर बाद व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि लिंक के जरिए खाते को अपडेट कर सकते हैं. गुप्ता ने मैसेज को बैंक का समझ कर खाते को अपडेट करने के लिए लिंक को खोल दिया. इसी दौरान उसके खाते से 86700 रुपये पार हो गए.
ये पढ़ेंः जयपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में काम आने वाले भवनों का निरीक्षण, दिए ये निर्देश
नायला रोड निवासी हनुमान प्रसाद के Phone pay खाते पर भी एक मैसेज आया था. वह मैसेज को देख रहा था, इसी दौरान खाते से 1 लाख 42 हजार रुपये से ज्यादा रुपए दो बार में पार हो गए. इसका पता चलने पर बैंक से संपर्क किया बैंक ने Phone pay खाते से रुपए गायब होने की जानकारी दी.
ये पढ़ेंः जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव
इसी तरह खोनागोरियां थाना इलाके के इंदिरा गांधी नगर निवासी कपिल के पास अज्ञात आरोपी ने एक व्हाट्सएप पर लिंक भेजा था. व्हाट्सएप पर कॉल कर आरोपी ने कपिल से लिंक को खोलकर देखने को कहा. पीड़ित ने जैसे ही लिंक को क्लिक किया तो खाते से 60 हजार रुपये पार हो गए. थोड़ी देर बाद बैंक से रुपए निकलने का मैसेज मिला, तो इस जालसाजी का पता चला. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.