ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव में हार पर ओंकार सिंह लखावत बोले- कई दिग्गज नेता हार चुके, पार्टी का आदेश उनके लिए महत्वपूर्ण - Defeat of omkar singh lakhawat

राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ओंकार सिंह लखावत को हार का सामना करना पड़ा. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के कई दिग्गज नेता चुनाव हार चुके हैं. लखावत के अनुसार पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. इसीलिए पार्टी का आदेश उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है.

Defeat of omkar singh lakhawat, Rajya Sabha Election Results
चुनाव में हार पर ओंकार सिंह लखावत का बयान
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 8:04 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव में हार का मुंह देख चुके भाजपा प्रत्याशी ओंकार सिंह लखावत का कहना है कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा उसे उन्होंने निभाया, जिसकी उन्हें संतुष्टि हैं. हालांकि अपनी हार को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का उदाहरण मीडिया में गिना डाला. लखावत ने कहा कि सुंदर सिंह भंडारी, सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी भी चुनाव लड़कर हार चुकी हैं, तो क्या हुआ.

चुनाव में हार पर ओंकार सिंह लखावत का बयान

लखावत के अनुसार पार्टी ने जिस मकसद से इस चुनाव में उन्हें बतौर प्रत्याशी उतारा था, उसमें भाजपा सफल हुई और उनके चुनाव में उतरने से सरकार भी फ्लेक्सिबल हुई और धरातल पर आई. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. इसीलिए पार्टी का आदेश उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पार्टी के आदेश को वो अपना दायित्व समझकर निभाते आए हैं. लखावत के अनुसार पार्टी भविष्य में भी उन्हें जो निर्देश देगी उसकी पालना करेंगे.

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव परिणाम 2020: कांग्रेस के खाते में 2 और बीजेपी को 1 सीट पर जीत

राज्यसभा का 'रण' संपन्न

प्रदेश की तीन सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव का 'रण' अब पूरा हो गया है. चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जिसमें कांग्रेस पार्टी को दो सीट और बीजेपी को एक सीट पर जीत मिली है. कांग्रेस की ओर से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी विजयी हुए हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से राजेंद्र गहलोत की जीत हुई है.

कांग्रेस प्रत्याशी केसी वेणुगोपाल को मिले 64 वोट और नीरज डांगी को 59 मत मिले हैं. बता दें कि इस चुनाव में कुल 198 मत डाले गए थे. साथ ही भाजपा का एक मत रिजेक्ट हुआ है.

जयपुर. राज्यसभा चुनाव में हार का मुंह देख चुके भाजपा प्रत्याशी ओंकार सिंह लखावत का कहना है कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा उसे उन्होंने निभाया, जिसकी उन्हें संतुष्टि हैं. हालांकि अपनी हार को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का उदाहरण मीडिया में गिना डाला. लखावत ने कहा कि सुंदर सिंह भंडारी, सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी भी चुनाव लड़कर हार चुकी हैं, तो क्या हुआ.

चुनाव में हार पर ओंकार सिंह लखावत का बयान

लखावत के अनुसार पार्टी ने जिस मकसद से इस चुनाव में उन्हें बतौर प्रत्याशी उतारा था, उसमें भाजपा सफल हुई और उनके चुनाव में उतरने से सरकार भी फ्लेक्सिबल हुई और धरातल पर आई. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. इसीलिए पार्टी का आदेश उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पार्टी के आदेश को वो अपना दायित्व समझकर निभाते आए हैं. लखावत के अनुसार पार्टी भविष्य में भी उन्हें जो निर्देश देगी उसकी पालना करेंगे.

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव परिणाम 2020: कांग्रेस के खाते में 2 और बीजेपी को 1 सीट पर जीत

राज्यसभा का 'रण' संपन्न

प्रदेश की तीन सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव का 'रण' अब पूरा हो गया है. चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जिसमें कांग्रेस पार्टी को दो सीट और बीजेपी को एक सीट पर जीत मिली है. कांग्रेस की ओर से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी विजयी हुए हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से राजेंद्र गहलोत की जीत हुई है.

कांग्रेस प्रत्याशी केसी वेणुगोपाल को मिले 64 वोट और नीरज डांगी को 59 मत मिले हैं. बता दें कि इस चुनाव में कुल 198 मत डाले गए थे. साथ ही भाजपा का एक मत रिजेक्ट हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.