ETV Bharat / city

जयपुर: सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी का मामला - नौकरी लगाने का झांसा

राजधानी जयपुर में लगातार ठगी और लूट के मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर एक युवक से 1 लाख रुपए ठग लिए गए हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

jaipur police news, job fraud in jaipur
मालवीय नगर थाना
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 10:45 AM IST

जयपुर. जिले में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर एक युवक से 1 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मारुती कॉलोनी निवासी रौनक शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें - Barmer: पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने बताया आखिर क्यों नही हो पा रही पाक जेल से गेमराराम की रिहाई!

सरकारी नौकरी लगाने का दिया झांसा

शिकायत में रौनक ने कहा कि कुछ माह पूर्व उसकी मुलाकात शुभम नामक एक व्यक्ति से हुई थी. रौनक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. इस दौरान शुभम ने उसकी सरकार में अनेक आला अधिकारियों से अच्छी जान पहचान होने का दावा किया और सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया. साथ ही नौकरी लगाने की एवज में 1 लाख रुपए की डिमांड की गई. आरोपी की बातों में आकर पीड़ित ने कुछ राशि लाकर दे दी और उसके बाद अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हुआ. लेकिन उसका उसका सलेक्शन किसी में भी नहीं हुआ. इस पर पीड़ित ने शुभम से संपर्क किया तो शुभम उसे कुछ दिन इंतजार करने के लिए कहता रहा.

यह भी पढ़ें - जयपुर: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ का धरना, आज बेरोजगार मुख्य सचेतक महेश जोशी के घर के बाहर देंगे धरना

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

काफी समय बीत जाने के बाद जब पीड़ित ने राशि वापस लौटाने के लिए कहा तो शुभम ने कुछ दिनों में राशि वापस लौटाने का आश्वासन दिया. इसके बाद शुभम ने पीड़ित को राशि लौटाने से इनकार कर दिया और पीड़ित के फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट के इस्तगासा के जरिए मालवीय नगर थाने में शुभम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

जयपुर. जिले में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर एक युवक से 1 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मारुती कॉलोनी निवासी रौनक शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें - Barmer: पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने बताया आखिर क्यों नही हो पा रही पाक जेल से गेमराराम की रिहाई!

सरकारी नौकरी लगाने का दिया झांसा

शिकायत में रौनक ने कहा कि कुछ माह पूर्व उसकी मुलाकात शुभम नामक एक व्यक्ति से हुई थी. रौनक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. इस दौरान शुभम ने उसकी सरकार में अनेक आला अधिकारियों से अच्छी जान पहचान होने का दावा किया और सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया. साथ ही नौकरी लगाने की एवज में 1 लाख रुपए की डिमांड की गई. आरोपी की बातों में आकर पीड़ित ने कुछ राशि लाकर दे दी और उसके बाद अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हुआ. लेकिन उसका उसका सलेक्शन किसी में भी नहीं हुआ. इस पर पीड़ित ने शुभम से संपर्क किया तो शुभम उसे कुछ दिन इंतजार करने के लिए कहता रहा.

यह भी पढ़ें - जयपुर: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ का धरना, आज बेरोजगार मुख्य सचेतक महेश जोशी के घर के बाहर देंगे धरना

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

काफी समय बीत जाने के बाद जब पीड़ित ने राशि वापस लौटाने के लिए कहा तो शुभम ने कुछ दिनों में राशि वापस लौटाने का आश्वासन दिया. इसके बाद शुभम ने पीड़ित को राशि लौटाने से इनकार कर दिया और पीड़ित के फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट के इस्तगासा के जरिए मालवीय नगर थाने में शुभम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.