जयपुर. शहर में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन आग के तहत अब तक 150 प्रकरण दर्ज कर, दो सौ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम में जवाहर सर्किल थाना पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पुलिस ने अवैध हथियार के साथ ही आरोपी कृष्ण कुमार चौधरी किशन को गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपित टोंक जिले में सरपंच का अपरहण करने और जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहा था. वहीं आरोपी के खिलाफ पहले से ही करीब 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: बजट सत्र 2021 : सदन में आज से प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी बजट पर बहस, होंगे कई विधायी कार्य
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक जयपुर शहर में अवैध हथियार रखने और हार्डकोर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा, डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद और एडीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के निर्देशन में एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने इलाकों में निगरानी रखते हुए अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ आरोपी कृष्ण कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी के खिलाफ पहले से ही जयपुर शहर के विभिन्न थानों में करीब 17 मामले दर्ज है. आरोपी टोंक जिले में सरपंच का हथियार की नोक पर अपहरण और जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहा था. इसके बाद जयपुर शहर में फरारी के दौरान एक नामी बदमाश को जान से मारने के लिए तीन बार प्रयास किया, लेकिन असफल रहा. अभी भी नामी बदमाश की हत्या का प्रयास कर रहा था, कि तब तक समय रहते सीएसटी टीम को सूचना मिल गई, जिससे पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जेब तराश गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
शहर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने जेब तराश गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी सिटी बसों में भीड़-भाड़ की आड़ में जेब तराशी की वारदातों को अंजाम देते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले भी दर्ज है. आरोपियों से पूछताछ में सिटी बस में भूतपूर्व सैनिक के साथ जेब तराशी वारदात का खुलासा हुआ है.
गिरफ्तार आरोपी जितेश गुप्ता जीतू और आशीष सिंह चौहान आदतन अपराधी है. अधिक भीड़भाड़ वाली सिटी बसों में चढ़कर धक्का-मुक्की कर यात्रियों के साथ नजदीक चिपक कर खड़े होकर जेबतराशी की वारदात को अंजाम देते हैं. अधिकतर सवारियों को जेब काटने के बाद में पता चलता है, जिस कारण लोग रिपोर्ट नहीं करवा पाते हैं. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
थाना पुलिस की सुस्ती के चलते डीएसटी ने लिया एक्शन
शहर में इन दिनों संचालित किए जा रहे हैं अवैध रूप से हुक्का बारों पर पुलिस की सुस्ती के चलते जिला स्पेशल टीम साउथ ने अवैध हुक्का बार के खिलाफ एक्शन लिया है. बता दें कि जिला स्पेशल साउथ टीम ने ज्योति नगर इलाके और अशोक नगर इलाके में अवैध हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं दोनों जगह पर छापामार कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में हुक्का उत्पाद बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत हुक्का पीते हुए मिलने पर युवक-युवतियों के चालान भी काटे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.