जयपुर. सीएसटी टीम ने सोडाला इलाके में अवैध मादक पदार्थ तस्कर को 8 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से स्मैक और 24,710 रुपए स्मैक बिक्री से प्राप्त राशि बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी सोहेल उर्फ शोयब को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है, अवैध मादक पदार्थ स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवा वर्ग और मादक पदार्थ स्मैक का नशा करने वालों को बेचता है. आरोपी से मादक पदार्थ स्मैक के पेडलर और स्रोत के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक, अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा और डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. शहर में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर कार्रवाई के लिए सीएसटी टीम को निर्देशित किया गया. पुलिस की टीम ने जयपुर शहर में मादक पदार्थ बेचने वालों की जानकारी एकत्रित की.
यह भी पढ़ें: पुलिस पर फायरिंग करने वाला बजरी माफिया गिरफ्तार, 2 साल से था फरार
पुलिस की टीम ने सूचना एकत्रित करते हुए सोडाला थाना इलाके में सोडाला पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्कर सोहेल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कार्रवाई में सीएसटी टीम के सहायक उपनिरीक्षक दीपक त्यागी, कांस्टेबल गिरधारी और चालक सतीश की सराहनीय भूमिका रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: सास से झगड़ा होने के बाद टीचर बहू ने 2 बेटियों के साथ कोटा बैराज में लगाई छलांग
छठी बटालियन आरएसी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
छठी बटालियन आरएसी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 में शारीरिक दक्षता और माप तोल परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. छठी बटालियन आरएसी धौलपुर में कांस्टेबल भर्ती की सामान्य ड्यूटी में 166 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए 10 अप्रैल को आयोजित शारीरिक दक्षता और माप तोल परीक्षा में चयन किए गए. 146 अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट और कार्यालय कमांडेंट छठी बटालियन आरएसी धौलपुर और एसपी ऑफिस धौलपुर के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध करा दी गई है. विज्ञापित 166 पदों में से 18 पद स्पोर्ट्स कोटा के लिए आरक्षित रखे गए हैं. एक पद सामान्य महिला और एक पद एससी महिला का उच्च न्यायालय राजस्थान जयपुर के आदेश के अनुपालन में रिक्त रखा गया है.
यह भी पढ़ें: अजमेर : बाजार की दुकान के ताले तोड़कर उड़ाया माल, पुलिस की रात्रि गश्त पर उठ रहे सवाल
छठी बटालियन आरएसी धौलपुर के कमांडेंट केसर सिंह शेखावत ने चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अपने समस्त मूल दस्तावेजों शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र समेत स्वयं द्वारा प्रमाणित दो-दो छायाप्रतियों के साथ 22 अप्रैल 2021 को सुबह 10 बजे छठी बटालियन आरएसी धौलपुर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.