ETV Bharat / city

जयपुर: अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर में कोरोना संक्रमण का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी ओर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन भी हो रहा है. जिसको लेकर राजधानी के गलता गेट थाना पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 55 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद किए गए हैं.

rajasthan latest news  jaipur latest news
अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:32 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां सरकार और प्रशासन कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन भी हो रहा है. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. जिसको राजधानी के गलता गेट थाना पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है.

बता दें कि गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 55 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी श्यामा देवी को गलता गेट इलाके में लोहार बस्ती गणेशपुरी कच्ची बस्ती में अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: जयपुर : छोटे-छोटे बच्चों ने कोविड-19 से बचाव को लेकर किया जागरूक

इसके साथ ही पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 6 दुकानदारों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक प्रदेश में रेड अलर्ट जन अनुशासन पकवाड़ा और धारा 144 सीआरपीसी लागू है. गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

साथ ही पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही निषेधाज्ञा और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर 6 दुकानदारों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. दुकानदार नाथूलाल, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद नईम, अब्दुल रहुफ, गफ्फार अहमद और मुरलीधर गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मोबाइल स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी की विधायक पुरी थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने मामले में आरोपी मोइनुद्दीन और रणवीर नायक को गिरफ्तार किया है. वहीं, वारदात के उपयोग में ली गई चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. चोरी के मोबाइल खरीदने और बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी के 5 मोबाइल फोन और 12 मोबाइल मदरबोर्ड समेत अन्य मोबाइल पार्ट्स बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही चोरी के मोबाइल खरीदने के मामले में आरोपी जाहिद कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार के निर्देशन में विधायक पुरी थाना अधिकारी राजेश गौतम के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां सरकार और प्रशासन कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन भी हो रहा है. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. जिसको राजधानी के गलता गेट थाना पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है.

बता दें कि गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 55 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी श्यामा देवी को गलता गेट इलाके में लोहार बस्ती गणेशपुरी कच्ची बस्ती में अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: जयपुर : छोटे-छोटे बच्चों ने कोविड-19 से बचाव को लेकर किया जागरूक

इसके साथ ही पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 6 दुकानदारों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक प्रदेश में रेड अलर्ट जन अनुशासन पकवाड़ा और धारा 144 सीआरपीसी लागू है. गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

साथ ही पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही निषेधाज्ञा और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर 6 दुकानदारों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. दुकानदार नाथूलाल, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद नईम, अब्दुल रहुफ, गफ्फार अहमद और मुरलीधर गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मोबाइल स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी की विधायक पुरी थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने मामले में आरोपी मोइनुद्दीन और रणवीर नायक को गिरफ्तार किया है. वहीं, वारदात के उपयोग में ली गई चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. चोरी के मोबाइल खरीदने और बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी के 5 मोबाइल फोन और 12 मोबाइल मदरबोर्ड समेत अन्य मोबाइल पार्ट्स बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही चोरी के मोबाइल खरीदने के मामले में आरोपी जाहिद कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार के निर्देशन में विधायक पुरी थाना अधिकारी राजेश गौतम के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.