जयपुर. राज्य सरकार ने अगस्ता हेलीकॉप्टर की नीलामी की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी है. इसके लिए मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को सिविल एविएशन विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई गई. इस दौरान मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने मौजूदा नीलामी राशि पर ही हेलीकॉप्टर नीलाम करने के निर्देश दिए हैं. यह राज्य सरकार द्वारा अगस्ता हेलीकॉप्टर की तीसरी बार नीलामी होगी.
मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने कहा कि अगर इस राशि पर खरीदने के लिए कोई भी नहीं आए तो फिर नीलामी राशि पर विचार किया जाएगा. कबाड़ अगस्ता को नीलामी के लिए यह तीसरी कोशिश की जा रही है. अगस्ता हेलीकॉप्टर की नीलामी के लिए भाजपा सरकार में कोशिश की गई थी और इसकी नीलामी राशि 12.40 करोड़ रुपए रखी गई थी, लेकिन इस राशि पर इसे खरीदने कोई नहीं आया.
फिर इसे कबाड़ में बेचने के लिए मेटल स्क्रैप कॉरपोरेशन को जिम्मा दिया गया, लेकिन इसे कोई कबाड़ खरीदने को तैयार नहीं हुआ और इसकी नीलामी की कवायद टल गई थी. अब मौजूदा सरकार ने इसकी नीलामी राशि का मूल्यांकन कराया है और साढे चार करोड़ रुपए तय कर इसे नीलामी करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसे खरीदने कोई नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में Corona के 277 नए केस, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 10,876
अब मुख्य सचिव डी बी गुप्ता के निर्देश के बाद कबाड़ में बदल चुके अगस्त को फिर से नीलामी करने की कवायद सिविल एविएशन विभाग करेगा. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर इस बार भी कोई नीलामी के लिए नहीं आता है, तो नीलामी राशि पर फिर से मूल्यांकन किया जाएगा.