ETV Bharat / city

ओलावृष्टि प्रभावित जिलों में किसानों से मिलेंगे प्रभारी मंत्री, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्री 8 मार्च को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे. इसके लिए सीएम गहलोत ने उन्हें निर्देश दिए हैं. मंत्री प्रभावित किसानों से मुलाकात भी करेंगे. वहीं, फसल खराबे से पीड़ित किसानों को आपदा राहत नियमों के तहत जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जाएगी.

ओलावृष्टि प्रभावित जिलों में किसानों से मिलेंगे प्रभारी मंत्री, Minister in charge will meet farmers in hail affected districts
ओलावृष्टि प्रभावित जिलों में किसानों से मिलेंगे प्रभारी मंत्री
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 9:25 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर 8 मार्च को ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्री प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 4, 5 और 6 मार्च को हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे और प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे. फसल खराबे से पीड़ित किसानों को आपदा राहत नियमों के तहत जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जाएगी.

ओलावृष्टि प्रभावित जिलों में किसानों से मिलेंगे प्रभारी मंत्री

सीएम गहलोत ने कहा है कि प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्री ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों से मुलाकात के साथ ही जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक कर फसल खराबे की स्थिति का आकलन करेंगे. राज्य सरकार ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर गंभीर है.

पढ़ें- मदन दिलावर के सोनिया और गहलोत पर दिए बयान को लेकर हंगामा, कांग्रेस ने भी किया पलटवार

मुख्यमंत्री ने इससे किसानों को हुए नुकसान का तुरंत आकलन करने और यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने का संवेदनशील निर्णय लिया है. सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने पहले ही सभी जिला कलेक्टरों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान का प्रारम्भिक आकलन करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं.

सभी प्रभावित जिलों में राजस्थान लैंड रेवेन्यू (लैंड रिकॉर्ड्स) रूल्स-1957 के तहत विशेष गिरदावरी कराई जा रही है, जिसकी रिपोर्ट आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग को भिजवाई जा रही है. फसल खराबे की ये रिपोर्ट आपदा प्रबंधन एवं राहत कोष से सहायता राशि प्राप्त करने के लिए भिजवाई जाएगी. बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल खबर हुई थी.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर 8 मार्च को ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्री प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 4, 5 और 6 मार्च को हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे और प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे. फसल खराबे से पीड़ित किसानों को आपदा राहत नियमों के तहत जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जाएगी.

ओलावृष्टि प्रभावित जिलों में किसानों से मिलेंगे प्रभारी मंत्री

सीएम गहलोत ने कहा है कि प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्री ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों से मुलाकात के साथ ही जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक कर फसल खराबे की स्थिति का आकलन करेंगे. राज्य सरकार ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर गंभीर है.

पढ़ें- मदन दिलावर के सोनिया और गहलोत पर दिए बयान को लेकर हंगामा, कांग्रेस ने भी किया पलटवार

मुख्यमंत्री ने इससे किसानों को हुए नुकसान का तुरंत आकलन करने और यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने का संवेदनशील निर्णय लिया है. सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने पहले ही सभी जिला कलेक्टरों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान का प्रारम्भिक आकलन करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं.

सभी प्रभावित जिलों में राजस्थान लैंड रेवेन्यू (लैंड रिकॉर्ड्स) रूल्स-1957 के तहत विशेष गिरदावरी कराई जा रही है, जिसकी रिपोर्ट आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग को भिजवाई जा रही है. फसल खराबे की ये रिपोर्ट आपदा प्रबंधन एवं राहत कोष से सहायता राशि प्राप्त करने के लिए भिजवाई जाएगी. बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल खबर हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.