ETV Bharat / city

पटवारियों के सब्र का बांध टूटा, 1 फरवरी को सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से करेंगे लेफ्ट, लाल बस्ता लेकर सड़कों पर उतरेंगे - राजस्थान पटवार संघ

जयपुर में पटवारियों ने शनिवार को एक बैठक आयोजित किया. जिसमें उन्होंने अनूठे तरीको से सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय किया है. निर्णय के अनुसार अब पटवारी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप को लेफ्ट करेंगे और लाल बस्ता लेकर सड़कों पर उतरेंगे.

patwari left government WhatsApp group,  पटवारी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से करेंगे लेफ्ट
पटवारी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से करेंगे लेफ्ट
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 7:50 PM IST

जयपुर. लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे प्रदेश के पटवारियों के सब्र का बांध अब टूट चुका है. राजस्थान पटवार संघ ने शनिवार को एक बैठक आयोजित कर अनूठे तरीको से सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय किया है. अब पटवारी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप को लेफ्ट करेंगे और लाल बस्ता लेकर सड़कों पर उतरेंगे.

पटवारी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से करेंगे लेफ्ट

राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश महासमिति का आयोजन पटवार घर में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया. प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई. इसमें पटवार संघ के सभी 33 जिलों, सिंचाई, भू प्रबंध एवं उपनिवेशन सहित 35 जिला कार्यकारिणी ने भाग लिया.

बैठक में 2017 और 2018 में हुए समझौते को लागू करवाने और वेतनमान, चयनित वेतनमान, समयबद्ध पदोन्नति, नो वर्क नो पे के आदेश निरस्तीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा की गई. पटवारियों ने कहा कि इन मांगों को लेकर पिछले 13 महीने से लगातार शांतिपूर्ण तरीके से विरोध भी जताया गया, लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी मांग नही मानी.

सरकार के खिलाफ विरोध के रूप में राजस्व, उपनिवेशन, सिंचाई और भू प्रबंध विभाग के पटवारियों की ओर से अतिरिक्त पटवार मंडलों का बहिष्कार किया जा रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा. महासमिति ने सभी जिला कार्यकारणी और प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की ओर से विचार-विमर्श कर निर्णय किया गया है कि राजस्थान पटवार संघ अपनी मांगों के संबंध में चल रहे 'पटवारी हक यात्रा' के तहत अलग-अलग तरह से आंदोलन करेगा.

पटवारियों ने निर्णय किया है कि अतिरिक्त पटवार मंडलों का संपूर्ण कार्यों का बहिष्कार लगातार जारी रहेगा.1 फरवरी से राजस्थान के सभी पटवारी व्हाट्सएप सहित सभी सरकारी सोशल मीडिया ग्रुप से लेफ्ट करेगा, ताकि इन के माध्यम से सरकार को भेजी जाने वाली सूचनाएं प्रभावित हो.

ऑनलाइन क्रॉप कटिंग का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा. 8 फरवरी को सभी संभाग मुख्यालयों पर रैली 'लाल बस्ता सड़क पर' का आयोजन किया जाएगा और धरना दिया जाएगा. 20 फरवरी को सभी जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर 'एक यूनिट 3600 नाम का' आयोजन किया जाएगा. राजकीय अवकाश के दिन कार्य नहीं करने का निर्णय भी पटवारियों ने किया है. 28 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आंदोलन की आगामी रणनीति भी तैयार की जाएगी.

पढ़ें- इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट: चिट्ठी में सामने आया ईरानी कनेक्शन

राजस्थान पटवार संघ की प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल ने कहा कि इसके बावजूद भी राजस्थान सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो राजस्थान पटवार संघ जल्द ही आंदोलन को और तेज करेगा. बैठक में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषि बल्लभ शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप कुमार दक, प्रदेश संगठन मंत्री विमला मीणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय सिंह हाडा, जयपुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र कविया भी मौजूद रहे.

जयपुर. लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे प्रदेश के पटवारियों के सब्र का बांध अब टूट चुका है. राजस्थान पटवार संघ ने शनिवार को एक बैठक आयोजित कर अनूठे तरीको से सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय किया है. अब पटवारी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप को लेफ्ट करेंगे और लाल बस्ता लेकर सड़कों पर उतरेंगे.

पटवारी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से करेंगे लेफ्ट

राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश महासमिति का आयोजन पटवार घर में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया. प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई. इसमें पटवार संघ के सभी 33 जिलों, सिंचाई, भू प्रबंध एवं उपनिवेशन सहित 35 जिला कार्यकारिणी ने भाग लिया.

बैठक में 2017 और 2018 में हुए समझौते को लागू करवाने और वेतनमान, चयनित वेतनमान, समयबद्ध पदोन्नति, नो वर्क नो पे के आदेश निरस्तीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा की गई. पटवारियों ने कहा कि इन मांगों को लेकर पिछले 13 महीने से लगातार शांतिपूर्ण तरीके से विरोध भी जताया गया, लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी मांग नही मानी.

सरकार के खिलाफ विरोध के रूप में राजस्व, उपनिवेशन, सिंचाई और भू प्रबंध विभाग के पटवारियों की ओर से अतिरिक्त पटवार मंडलों का बहिष्कार किया जा रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा. महासमिति ने सभी जिला कार्यकारणी और प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की ओर से विचार-विमर्श कर निर्णय किया गया है कि राजस्थान पटवार संघ अपनी मांगों के संबंध में चल रहे 'पटवारी हक यात्रा' के तहत अलग-अलग तरह से आंदोलन करेगा.

पटवारियों ने निर्णय किया है कि अतिरिक्त पटवार मंडलों का संपूर्ण कार्यों का बहिष्कार लगातार जारी रहेगा.1 फरवरी से राजस्थान के सभी पटवारी व्हाट्सएप सहित सभी सरकारी सोशल मीडिया ग्रुप से लेफ्ट करेगा, ताकि इन के माध्यम से सरकार को भेजी जाने वाली सूचनाएं प्रभावित हो.

ऑनलाइन क्रॉप कटिंग का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा. 8 फरवरी को सभी संभाग मुख्यालयों पर रैली 'लाल बस्ता सड़क पर' का आयोजन किया जाएगा और धरना दिया जाएगा. 20 फरवरी को सभी जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर 'एक यूनिट 3600 नाम का' आयोजन किया जाएगा. राजकीय अवकाश के दिन कार्य नहीं करने का निर्णय भी पटवारियों ने किया है. 28 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आंदोलन की आगामी रणनीति भी तैयार की जाएगी.

पढ़ें- इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट: चिट्ठी में सामने आया ईरानी कनेक्शन

राजस्थान पटवार संघ की प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल ने कहा कि इसके बावजूद भी राजस्थान सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो राजस्थान पटवार संघ जल्द ही आंदोलन को और तेज करेगा. बैठक में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषि बल्लभ शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप कुमार दक, प्रदेश संगठन मंत्री विमला मीणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय सिंह हाडा, जयपुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र कविया भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.