जयपुर. प्रदेश में सियासी संकट टलता हुआ दिख रहा है. लेकिन कांग्रेस ने अपने विधायकों को अभी भी बाड़ेबंदी में रखा हुआ है. कांग्रेस आलाकमान से सचिन पायलट की बातचीत के बाद भी राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसी तरीके का रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं. यही कारण है कि अब गहलोत सरकार ने यह निर्णय ले लिया है कि चाहे कोई विश्वास मत की बात करे या ना करे सरकार खुद ही विधानसभा में 14 अगस्त को विश्वास मत लेकर आएगी. यही वजह है कि जैसलमेर से आने के बाद विधायकों को फेयरमाउंट होटल में फिर से बाड़ेबंदी में रखा गया है.
अगर 14 अगस्त को विश्वास प्रस्ताव के बाद सब कुछ ठीक रहा तो विधायकों को 15 अगस्त को बाड़ेबंदी से आजादी मिल सकती है. कांग्रेस पूरी तरह से आश्वस्त हो जाना चाहती है कि उसकी सरकार को कोई खतरा नहीं है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस को 124 विधायकों का समर्थन है. लेकिन गहलोत किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं. यह विश्वास प्रस्ताव विपक्ष की तरफ से नहीं बल्कि खुद सरकार की तरफ से लाया जाएगा.
विश्वास मत लाने का तरीका
दरअसल 14 अगस्त को पहले विधानसभा में शोक अभिव्यक्ति होगी. जिसके बाद विधानसभा को एक बार स्थगित किया जाएगा. इसके बाद कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी, जिसमें विश्वास मत लाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी जाएगी. इसके बाद 14 अगस्त को ही सरकार विश्वास मत सदन में लेकर आएगी. जिसे वोटिंग की जगह सरकार ध्वनि मत से पास करवाने का प्रयास करेगी. हालांकि ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव पास करना या नहीं करना विपक्ष पर भी निर्भर करेगा. कहा जा रहा है एक बार विश्वास मत पास करने के बाद सरकार को 6 महीने तक फ्लोर टेस्ट की आवश्यकता नहीं होती है. विश्वास मत लाने के लिए विधानसभा की कुल सदस्य संख्या के 20% यानी 40 सदस्यों के हस्ताक्षर करवा कर नोटिस देना होता है, जिसकी तैयारी कांग्रेस पार्टी की ओर से कर ली गई है.
पढ़ें: ED दफ्तर पहुंचे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, दिल्ली से आई टीम कर रही पूछताछ
विधायक दल की बैठक 4.30 बजे
13 अगस्त हो होने वाली कांग्रेसी विधायक दल की बैठक को लेकर सस्पेंस पहले सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन अब आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि बैठक गुरुवार शाम 4.30 बजे होगी. वहीं संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल जयपुर पहुंच चुके हैं. केसी वेणुगोपाल पायलट और गहलोत खेमें से अलग-अलग मुलाकात कर सकते हैं, इसके बाद दोनों की एक साथ वार्ता भी हो सकती है. कांग्रेस आलाकमान के साथ बातचीत के बाद पायलट और उनके समर्थक विधायकों को जयपुर आए 2 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक ना तो पायलट और गहलोत की मीटिंग हुई है और ना ही पायलट गुट के विधायकों को बाड़ेबंदी के लिए आमंत्रित किया है.
बसपा विधायकों के विलय पर अहम सुनवाई
कांग्रेस में फिलहाल तो सब कुछ ऊपर से ठीक होता दिख रहा है. लेकिन इस पूरे सियासी ड्रामें में एक आखिरी पेंच अभी भी फंसा हुआ है. वो है बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय का मसला. जिसको लेकर बसपा ने राजस्थान हाईकोर्ट में स्पीकर के उस निर्णय पर स्टे की मांग को लेकर याचिका दायर की थी जिसमें स्पीकर ने विधायकों के विलय को सही ठहराया था. जबकि सुप्रीम कोर्ट में भाजपा विधायक मदन दिलावर की तरफ से याचिका दायर की गई है कि बसपा के 6 विधायकों को वोट करने का अधिकार ना मिले. अब देखना होगा कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से बसपा विधायकों के मामले में क्या फैसला आता है.