जयपुर. राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय 2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया. इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 16 सितंबर को परीक्षा का आयोजन हुआ था. परीक्षा में बाड़मेर निवासी ओम प्रकाश बेनीवाल 600 में से 521 अंक हासिल कर राजस्थान में टॉप पर रहे. जबकि गंगापुर सिटी के हेमंत कुमार गोयल 520 अंकों के साथ दूसरे और बाड़मेर के रमेश कुमार, भरतपुर की सीमा पाल संयुक्त रूप से 512 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
कला वर्ग में बाड़मेर के गजेंद्र सिंह भादू ने 509 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया. जबकि जयपुर के विवेक मोटवानी ने 507 अंक लेकर दूसरा और बाड़मेर के जोगेंद्र कुमार ने 506 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं वाणिज्य वर्ग में बूंदी के हेमंत पालीवाल ने 494 अंक प्राप्त कर पहला, जयपुर के युवराज चौधरी ने 486 अंक प्राप्त कर दूसरा और बीकानेर की ममता विश्नोई ने 481 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.
महिला वर्ग में सीमा पाल ने पहला स्थान प्राप्त किया. इस परीक्षा के पहले 10 स्थानों पर 13 अभ्यर्थी रहे. जिनमें से तीन महिला अभ्यर्थी हैं. राज्य के 915 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में 1 लाख 3 हजार 800 सीटों पर प्रवेश के लिए 3 लाख 27 हजार 70 अभ्यर्थी उपस्थित हुए.
परीक्षा परिणाम जारी करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य में बालिका और ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के विकास का ही परिणाम है, कि इस परीक्षा में कुल अभ्यर्थियों में से बालिकाओं की भागीदारी लगभग 60 फीसदी से ज्यादा रही और राज्य स्तर पर प्रथम 10 टॉपर्स में 80 फीसदी अभ्यर्थी ग्रामीण परिवेश से हैं. उन्होंने बताया कि राज्य कृषि, उद्योग, यातायात, शिक्षा स्वास्थ्य, ऊर्जा सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है. राज्य सरकार आमजन की सरकार है. प्रत्येक योजना और हर फैसले का केंद्र बिंदु गरीब, दलित, किसान, व्यापारी, युवा और विद्यार्थी रहता है.
इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए, राज्य के शिक्षकों द्वारा ई कंटेंट तैयार कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाए जाने की बात कही. साथ ही राज्य के विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षाओं के सफल संचालन में विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षकों का सकारात्मक सहयोग रहने का भी जिक्र किया.