ETV Bharat / city

Old lady killed in Jaipur: संपत्ति के लिए बेटा-बेटी ने कर दी 70 वर्षीय मां की हत्या, पोते ने दर्ज करवाया मामला - Old lady killed in Jaipur for property

जयपुर में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रिपोर्ट के अुनसार, बुजुर्ग की हत्या उसके बेटा-बेटी ने संपत्ति ​हथियाने के लिए की (Old lady killed in Jaipur for property) है. बुजुर्ग महिला का शव कालवाड़ थाना इलाके में सुनसान जगह पर मिला था. इस संबंध में मृतका के पोते ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

Old lady kidnapped and killed in Jaipur for property
संपत्ति के लिए बेटा बेटी ने कर दी 70 वर्षीय मां की हत्या, पोते ने दर्ज करवाया मामला
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 7:22 PM IST

जयपुर. राजधानी में संपत्ति के लिए बेटा-बेटी के 70 साल की मां की हत्या करने का मामला सामने आया है. बेटा-बेटी ने जमीन-जायदाद के लिए मां का अपरहण कर मौत के घाट उतार (Old lady kidnapped and killed in Jaipur for property) दिया. पोते ने कालवाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया है. भट्टा बस्ती में रहने वाली 70 वर्षीय महिला का शव कालवाड़ इलाके में बरामद हुआ है. पोते ने चाचा और बुआ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

जानकारी के मुताबिक हत्या करने से पहले बुजुर्ग महिला को बैंक लेकर गए. 5 लाख रुपए की दो एफडीआर अपने नाम करवा ली और उसके बाद जेवर और घर में रखी नगदी को भी हड़प लिया. इसके बाद मां की हत्या कर कालवाड़ इलाके में सुनसान जगह पर फेंक दिया. पुलिस ने हत्या, मारपीट, अत्याचार और अपहरण समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पढ़ें: बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद पैर काटकर चांदी के कड़े लूटकर फरार हो गए थे आरोपी, पुलिस ने किया पर्दाफाश...5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक 29 वर्षीय हेमराज ने अपने चाचा, बुआ, फूंफा समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. 2017 में हेमराज के दादा की मौत हो गई थी. उसके बाद 70 वर्षीय दादी अकेली रह रही थी. वह अपना घर छोड़कर अन्य जगह जाने को तैयार नहीं थी. आरोपियों ने बुजुर्ग महिला को बैंक ले जाकर उसकी एफडीआर खुद के नाम करवा ली. नगदी भी हड़प ली.

पढ़ें: जोधपुर: चोरी के दौरान वृद्धा जागी तो चोरों ने गला दबाकर की हत्या, लाखों के जेवरात लेकर फरार

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि बुआ, फूंफा, चाचा-चाची समेत अन्य लोग जबरन बुजुर्ग महिला को ले गए थे और मारपीट की. दादी का शव कालवाड़ इलाके में बरामद हुआ. पोते ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद शव बरामद हुआ. कालवाड़ पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर. राजधानी में संपत्ति के लिए बेटा-बेटी के 70 साल की मां की हत्या करने का मामला सामने आया है. बेटा-बेटी ने जमीन-जायदाद के लिए मां का अपरहण कर मौत के घाट उतार (Old lady kidnapped and killed in Jaipur for property) दिया. पोते ने कालवाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया है. भट्टा बस्ती में रहने वाली 70 वर्षीय महिला का शव कालवाड़ इलाके में बरामद हुआ है. पोते ने चाचा और बुआ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

जानकारी के मुताबिक हत्या करने से पहले बुजुर्ग महिला को बैंक लेकर गए. 5 लाख रुपए की दो एफडीआर अपने नाम करवा ली और उसके बाद जेवर और घर में रखी नगदी को भी हड़प लिया. इसके बाद मां की हत्या कर कालवाड़ इलाके में सुनसान जगह पर फेंक दिया. पुलिस ने हत्या, मारपीट, अत्याचार और अपहरण समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पढ़ें: बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद पैर काटकर चांदी के कड़े लूटकर फरार हो गए थे आरोपी, पुलिस ने किया पर्दाफाश...5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक 29 वर्षीय हेमराज ने अपने चाचा, बुआ, फूंफा समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. 2017 में हेमराज के दादा की मौत हो गई थी. उसके बाद 70 वर्षीय दादी अकेली रह रही थी. वह अपना घर छोड़कर अन्य जगह जाने को तैयार नहीं थी. आरोपियों ने बुजुर्ग महिला को बैंक ले जाकर उसकी एफडीआर खुद के नाम करवा ली. नगदी भी हड़प ली.

पढ़ें: जोधपुर: चोरी के दौरान वृद्धा जागी तो चोरों ने गला दबाकर की हत्या, लाखों के जेवरात लेकर फरार

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि बुआ, फूंफा, चाचा-चाची समेत अन्य लोग जबरन बुजुर्ग महिला को ले गए थे और मारपीट की. दादी का शव कालवाड़ इलाके में बरामद हुआ. पोते ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद शव बरामद हुआ. कालवाड़ पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.