ETV Bharat / city

जयपुर: अधिकारियों ने पौधारोपण कर मनाया आयकर दिवस, पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया

प्रदेश में हर साल 24 जुलाई को आयकर दिवस के रूप में मनाया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते कोई भी बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए. ऐसे में जयपुर में आयकर कार्यालय में पौधारोपण कर आयकर दिवस मनाया गया.

Jaipur News, आयकर दिवस पर पौधारोपण, जयपुर में आयकर दिवस
आयकर दिवस पर पौधारोपण
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 1:08 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में आयकर कार्यालय में पौधारोपण कर आयकर दिवस मनाया गया. राजस्थान आयकर विभाग की प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त नीना निगम के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधारोपण कर आयकर दिवस मनाया.

सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने आयकर मुख्यालय परिसर में पौधे लगाकर उनकी सार संभाल की भी जिम्मेदारी ली. सभी ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. आयकर विभाग के परिसर में फलदार और छायादार पौधे लगाए गए और सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया.

ये पढ़ें: Twitter पर मिला Gehlot को युवाओं का समर्थन, Trend हुआ 'युवा साथ है गहलोत जी थैंक्यू'

अधिकारियों ने आमजन से भी अपील की है कि, सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी देखभाल करें. पौधे लगाना तो आसान है लेकिन उनको संभालना और पालन पोषण करना मुश्किल है. इसलिए जरूरी है कि पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी करें. पौधे सही तरीके से पनप सकें. पौधे लगाने से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हरियाली से बारिश भी होगी. जिससे पानी का संकट भी दूर होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए सभी को पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाने की आवश्यकता है. अपने घर और आसपास के सभी स्थानों पर पेड़ पौधे लगाएं. आने वाले समय में प्रदेश में हरियाली बनी रहे और शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके.

ये पढ़ें: सत्र बुलाने की जिद पर अड़े CM गहलोत ने अपने बयान को लेकर मीडिया में क्यों दी सफाई, जानें यहां

बता दें कि प्रदेश भर में वन विभाग की ओर से भी वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी तय की जा रही है. वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने इस अभियान की शुरुआत की थी. जो कि अब पूरे प्रदेश भर में चलाया जा रहा है. वन विभाग की नर्सरियों में पौधे उपलब्ध है. आमजन ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भी पौधों की बुकिंग करवा सकते हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर में आयकर कार्यालय में पौधारोपण कर आयकर दिवस मनाया गया. राजस्थान आयकर विभाग की प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त नीना निगम के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधारोपण कर आयकर दिवस मनाया.

सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने आयकर मुख्यालय परिसर में पौधे लगाकर उनकी सार संभाल की भी जिम्मेदारी ली. सभी ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. आयकर विभाग के परिसर में फलदार और छायादार पौधे लगाए गए और सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया.

ये पढ़ें: Twitter पर मिला Gehlot को युवाओं का समर्थन, Trend हुआ 'युवा साथ है गहलोत जी थैंक्यू'

अधिकारियों ने आमजन से भी अपील की है कि, सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी देखभाल करें. पौधे लगाना तो आसान है लेकिन उनको संभालना और पालन पोषण करना मुश्किल है. इसलिए जरूरी है कि पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी करें. पौधे सही तरीके से पनप सकें. पौधे लगाने से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हरियाली से बारिश भी होगी. जिससे पानी का संकट भी दूर होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए सभी को पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाने की आवश्यकता है. अपने घर और आसपास के सभी स्थानों पर पेड़ पौधे लगाएं. आने वाले समय में प्रदेश में हरियाली बनी रहे और शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके.

ये पढ़ें: सत्र बुलाने की जिद पर अड़े CM गहलोत ने अपने बयान को लेकर मीडिया में क्यों दी सफाई, जानें यहां

बता दें कि प्रदेश भर में वन विभाग की ओर से भी वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी तय की जा रही है. वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने इस अभियान की शुरुआत की थी. जो कि अब पूरे प्रदेश भर में चलाया जा रहा है. वन विभाग की नर्सरियों में पौधे उपलब्ध है. आमजन ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भी पौधों की बुकिंग करवा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.