ETV Bharat / city

स्कूलों में पहले दिन गाइडलाइन की पालना का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी, संभागीय आयुक्त ने शिक्षकों को चॉकलेट देकर बढ़ाया उत्साह - स्कूलों में पहुंचे संभागीय आयुक्त

कोरोना काल में 10 महीने बाद खुली स्कूलों में सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना हुई या नहीं, इसका जायजा लेने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सोमवार को स्कूलों का निरीक्षण किया और स्कूलों में कोरोना संक्रमण से विद्यार्थियों को बचाने के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की. जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने भी स्कूलों का निरीक्षण किया और किए गए इंतजामों की समीक्षा की.

Opening of school brings joy to teachers, स्कूल खुलने से शिक्षकों के चेहरे पर खुशी
स्कूलों में पहुंचे संभागीय आयुक्त
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 7:56 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में करीब 10 महीने बाद खुली स्कूलों में कोरोना संक्रमण से विद्यार्थियों को बचाने के लिए सरकार की गाइडलाइन की पालना हो रही है या नहीं, इसका जायजा लेने के लिए आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी फील्ड में रहे और स्कूलों का निरीक्षण किया और वहां विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया.

स्कूलों में पहुंचे संभागीय आयुक्त

इस क्रम में सभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने भी शहर की कई स्कूलों का निरीक्षण किया और वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाएं संतोषजनक पाए जाने पर प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया और चॉकलेट भी दी.

इस दौरान डॉ. समित शर्मा ने राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणगौरी बाजार और पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रथखाना का निरीक्षण किया. इस दौरान सरकार की गाइडलाइन की पालना होने पर उन्होंने संतोष जताया.

पढे़ं- गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में हटाया गया नाइट कर्फ्यू

संभागीय आयुक्त शर्मा ने स्कूलों में ब्लैक बोर्ड और फर्नीचर पर रंगरोगन करवाने, स्कूलों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और जरूरी मरम्मत करवाने के निर्देश भी प्रधानाचार्यों को दिए. कक्षा कक्षों में प्रकाश के लिए साधारण बल्ब के बजाए एलईडी बल्ब लगाने, परिचय पत्र आवश्यक रूप से पहनने और बच्चों को अनिवार्य रूप से शाला गणवेश में आने के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिए हैं.

जयपुर. कोरोना काल में करीब 10 महीने बाद खुली स्कूलों में कोरोना संक्रमण से विद्यार्थियों को बचाने के लिए सरकार की गाइडलाइन की पालना हो रही है या नहीं, इसका जायजा लेने के लिए आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी फील्ड में रहे और स्कूलों का निरीक्षण किया और वहां विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया.

स्कूलों में पहुंचे संभागीय आयुक्त

इस क्रम में सभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने भी शहर की कई स्कूलों का निरीक्षण किया और वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाएं संतोषजनक पाए जाने पर प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया और चॉकलेट भी दी.

इस दौरान डॉ. समित शर्मा ने राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणगौरी बाजार और पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रथखाना का निरीक्षण किया. इस दौरान सरकार की गाइडलाइन की पालना होने पर उन्होंने संतोष जताया.

पढे़ं- गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में हटाया गया नाइट कर्फ्यू

संभागीय आयुक्त शर्मा ने स्कूलों में ब्लैक बोर्ड और फर्नीचर पर रंगरोगन करवाने, स्कूलों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और जरूरी मरम्मत करवाने के निर्देश भी प्रधानाचार्यों को दिए. कक्षा कक्षों में प्रकाश के लिए साधारण बल्ब के बजाए एलईडी बल्ब लगाने, परिचय पत्र आवश्यक रूप से पहनने और बच्चों को अनिवार्य रूप से शाला गणवेश में आने के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.