जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच वितरित की जा रही सरकारी राशन सामग्री के पैकेट पर लगे कांग्रेस विधायकों के फोटो पर भाजपा ने आपत्ति जताई है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में कुछ स्थानों पर वितरित हुए सूखी राशन के पैकेट पर मुख्यमंत्री, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और कांग्रेस के चुनाव चिन्ह का चित्र लगा होने से जुड़ा फोटो मीडिया के समक्ष रखते हुए आरोप लगाया.
अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार और जनप्रतिनिधियों का फर्ज होता है कि वे सियासत ना करें और हर जरूरतमंदों तक समान रूप से सहायता और मदद पहुंचाएं. लेकिन मौजूदा सरकार इस काम में भी सियासत कर रही है और राशन सामग्री वितरण को अपनी पार्टी और जनप्रतिनिधियों के प्रचार प्रसार का माध्यम बना लिया है.
चतुर्वेदी ने कहा कि अब तक इस घड़ी में केंद्र सरकार राजस्थान सरकार की पूरी मदद कर रही है और आगे भी करती रहेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस समय सरकार के खजाने की चाबी कांग्रेस के पास है. उनका कहना है कि आज भी कई गरीब ऐसे हैं जिन्हें एक समय का भी भोजन नहीं मिल पा रहा. इसपर सरकार और जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की भी जरूरत है.