जयपुर. अस्पतालों में आए दिन स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट के मामले सामने आते हैं. एक बार फिर जयपुर के जनाना अस्पताल में महिला नर्सिंग कर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसके बाद अस्पताल के सभी नर्सिंग कर्मी इसके विरोध में उतर गए और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग रखी.
मारपीट की इस वारदात के बाद अस्पताल प्रशासन ने संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. वुमन नर्सेज ऑर्गेनाइजेशन की प्रदेश अध्यक्ष रीता शेखावत ने बताया कि जनाना अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ वंदना डाबरिया बीमार होने की वजह से पर्ची कटवाने के लिए लाइन में लगी हुई थी. इस दौरान एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था. नर्सिंग कर्मी ने टोका तो उस व्यक्ति ने नर्सिंग स्टाफ को थप्पड़ जड़ दिए.
यह भी पढ़ें. #JeeneDo : ब्लैकमेलर्स ने किया दो युवतियों का जीना मुहाल, एक से ऐंठे 3 लाख तो दूसरी के सामने रखी शर्मनाक शर्त!
जिसके बाद सभी नर्सिंग कर्मी अस्पताल में हुई इस मारपीट के विरोध में उतर गए और अस्पताल के अधीक्षक को लिखित में शिकायत दी. जिसमें उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग रखी.
नर्सिंग कर्मी से मारपीट के बाद अस्पताल अधीक्षक के कक्ष के बाहर कर्मियों ने अस्पताल प्रशासन से FIR दर्ज कराने और स्टाफ काउंटर अलग से बनाए जाने की मांग की. अस्पताल अधीक्षक पुष्पा नागर ने तुरंत सिंधी कैंप थाने को अस्पताल की तरफ से मामला दर्ज कराया और स्टाफ काउंटर खोलने के आदेश दिए.